लखनऊ में ११ वीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। किशोरी अपने परिचित के साथ बड़ी बहन के घर जा रही थी। रास्ते में पांच युवकों ने उसे रोक लिया। परिचित से मारपीट कर भगा दिया। किशोरी को पास में ही आम के बाग में ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी दक्षिणी रल्लापल्ली वसंत कुमार समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना शनिवार दोपहर को बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी पेट्रोल पंप के पास हुई।
इलाके की रहने वाली १७ वर्षीय दलित छात्रा पास के ही एक स्कूल में पढ़ती है। शनिवार दोपहर करीब १२ बजे छात्रा बहन को देखने के लिए अपने घर से निकली थी। पीड़िता की बड़ी बहन हरौनी पुलिस चौकी के अंतर्गत एक गांव में रहती हैं। जहां हाल ही में उनकी डिलीवरी हुई थी।
परिचित युवक को पीटकर भगाया
पुलिस के अनुसार, रास्ते में किशोरी ने अपने परिचित युवक को बुलाया और दोनों बाइक से मोहान रोड स्थित हरौनी पेट्रोल पंप पहुंचे। पेट्रोल पंप से कुछ दूर एक आम के बाग में बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी पांच अज्ञात युवक वहां पहुंचे और उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर युवकों ने परिचित को पीटकर भगा दिया। इसके बाद पांचों आरोपियों ने छात्रा के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद छात्रा ने तुरंत अपने बहनोई को सूचना दी। बहनोई किशोरी को हरौनी पुलिस चौकी ले गए और पूरी घटना बताई। सूचना मिलने पर एडीसीपी दक्षिणी रल्लापल्ली वसंत कुमार, बंथरा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पीड़िता से पूछताछ की।
चार युवकों के खिलाफ तहरीर दी
पीड़िता के पिता ने छोटू, बाबू, ललित और विशाल नामक युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। घटना के दौरान यह नाम पीड़िता ने आरोपियों द्वारा आपस में नाम लेकर बात किए जाने के दौरान सुने थे। आरोपी घटनास्थल के आसपास गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों के नाम विशाल गुप्ता, राजेन्द्र कश्यप उर्फ बाबू, मेराज, ललित और शिव कश्यप हैं, जिन्होंने नशे की हालत में किशोरी के साथ गैंग रेप किया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही शराब ठेका भी है।
पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया
पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
अखिलेश यादव : राजनीतिक उद्देश्यों के लिए हो रहा पुलिस का इस्तेमाल
लखनऊ में एक छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “इस सरकार में यह पहला मामला नहीं है। महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं, और घटनाओं की संख्या इसलिए बढ़ रही है क्योंकि पुलिस का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है। भाजपा पुलिस को अपना काम नहीं करने दे रही है। मुठभेड़ इसका समाधान नहीं हो सकता…”
चन्द्रशेखर आज़ाद ने जताया आक्रोश
भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आज़ाद ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए x पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि दोपहर में दिनदहाड़े उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में ११ वीं कक्षा में अध्ययनरत १७ वर्षीय दलित नाबालिग छात्रा के साथ हुआ सामूहिक बलात्कार केवल अत्यंत शर्मनाक और दण्डनीय अपराध ही नहीं, बल्कि अमानवीयता की पराकाष्ठा है!
उन्होंने कहा यह घटना दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश में बेटियाँ कितनी असुरक्षित हैं — राजधानी में भी अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े ऐसी दरिंदगी करने से नहीं चूकते।
उन्होंने सर्कार से मांग की है कि
- सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
- मुकदमा SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम, POCSO एक्ट और अन्य सख्त धाराओं के तहत चलाया जाए।
- पीड़िता को सुरक्षा, चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक परामर्श एवं उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए।
- यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा दी जाए।
मायावती : महिलाओं की सुरक्षा अत्यन्त ज़रूरी
मायावती ने कहा कि राजधानी लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना अति-दुखद व शर्मनाक। यूपी सहित देश के विभिन्न राज्यों में महिला उत्पीड़न के साथ-साथ दुष्कर्म व हत्या आदि की घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की सख़्त जरूरत। महिला सम्मान तो दूर महिलाओं की सुरक्षा पहले व अत्यन्त ज़रूरी।
पुलिस ने दी जानकारी
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा है कि दिनांक 11.10.2025 को बालिका से दुष्कर्म की सूचना पर नामज़द अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर ५ टीमों का गठन कर मात्र ८ घंटे में ही अभियुक्त ललित कश्यप को मुठभेड़ के पश्चात एवं मेराज को गिरफ्तार किया गया है। अन्य वांछित अभियुक्तों की शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी ।