Awaaz India Tv

बिहार चुनाव में फिर मतदाता धांदली के आरोप….बदल गया पहले फेज का वोटिंग परसेंटेज

बिहार चुनाव में फिर मतदाता धांदली के आरोप….बदल गया पहले फेज का वोटिंग परसेंटेज

बिहार चुनाव का फाइनल डेटा आ गया. ६ नवंबर २०२५ को बिहार में पहले फेज की वोटिंग हुई थी. उस पहले फेज की वोटिंग में 65.8% मतदाताओं ने वोट डाला था. यह डेटा खुद चुनाव आयोग ने जारी किया है. पहले यह डेटा 64.66% था.

बिहार चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग हो गई. पहले फेज की वोटिंग का फाइनल डेटा भी आ गया है. चुनाव आयोग ने लेटेस्ट डेटा जारी कर बताया है कि पहले फेज में कितना मतदान हुआ. जी हां, चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग में कुल 65.8% मतदाताओं ने वोट डाला है. यह पहले के वोटिंग टर्नआउट वाले डेटा से अधिक है. चुनाव आयोग ने पहले बताया था कि बिहार में पहले चरण में अब तक का सबसे अधिक 64.66% वोटर टर्नआउट रहा.

चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अंतिम मतदान 65.08% रहा. 6 नवंबर 2025 को बिहार के 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान हुआ था. वोटिंग के मामले में बिहार ने नया इतिहास रच दिया है. वोटिंग को लेकर बिहार में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए. पहले चरण की वोटिंग में 75 साल का रिकॉर्ड टूट गया. इस तरह चुनाव आयोग का फाइनल डेटा पुराने डेटा से करीब 1 फीसदी अधिक है. बता दें कि 2020 के बिहार विधानसभा आम चुनाव में राज्य का औसत मतदान 57.29 प्रतिशत और 2024 के लोकसभा आम चुनाव में 56.28 प्रतिशत रहा था.

चुनाव आयोग ने क्या कहा था
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने पहले ही बताया था कि वोटिंग वाले दिन जो डेटा जारी हुआ, वह फाइनल डेटा नहीं था. उन्होंने कहा था कि फाइनल डेटा में थोड़ा बहुत अंतर हो सकात है. 6 नवंबर की शाम तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 3.75 करोड़ मतदाताओं में करीब 64.46 प्रतिशत (अनंतिम) ने मतदान किया था. उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा कुल 45,341 मतदान केंद्रों में से 41,943 केंद्रों से प्राप्त सूचनाओं पर आधारित है. गुंजियाल ने कहा, ‘‘यह फाइनल आंकड़ा नहीं है, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों से सूचनाएं अभी आनी बाकी हैं। अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़े के इससे अधिक रहने की संभावना है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *