बिहार चुनाव की मतगणना कल (14 नवंबर को ) होगी. राज्य के साथ-साथ देश की जनता को भी नतीजों का इंतजार है. रिकॉर्ड 67.13 फीसदी वोटिंग के बाद अब फैसला होगा कि नीतीश कुमार सत्ता में लौटेंगे या बदलाव आएगा. सुबह 8 बजे पोस्टल बैलट और 8:30 बजे ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू होगी. हर सीट पर VVPAT की क्रॉस चेकिंग भी होगी.
बिहार की राजनीति का सबसे निर्णायक दिन अब सामने है. सबकी नजर 14 नवंबर को बिहार चुनाव 2025 की मतगणना पर अटकी है. इस काउंटिंग से तय होगा कि नीतीश कुमार अपना पांचवां कार्यकाल पक्का करेंगे या फिर सत्ता बदलने का ऐतिहासिक फैसला सामने आएगा. दो चरणों में हुए मतदान में बिहार ने रिकॉर्ड 67.13 फीसदी वोटिंग कर यह साफ संदेश दे दिया कि जनता इस बार बेहद सजग है और नतीजों को लेकर उत्सुक भी. 7.45 करोड़ मतदाताओं ने 2,616 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद कर दी है. 46 काउंटिंग सेंटर, दो-स्तरीय सुरक्षा, 24×7 सीसीटीवी और हजारों अधिकारियों की तैनाती इस प्रक्रिया को अभूतपूर्व बनाती है. चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि नतीजों के लिए सिर्फ आधिकारिक पोर्टल को ही फॉलो किया जाए. पूरे बिहार में सुरक्षा, प्रोटोकॉल और मॉनिटरिंग को ऐसे स्तर पर रखा गया है जो किसी भी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश खत्म कर देता है.
बिहार चुनाव 2025 की मतगणना और नतीजों की बड़ी बातें
67.13 फीसदी वोटिंग बताती है कि बिहार का मतदाता बदलते माहौल को लेकर कितना सक्रिय है. दो चरणों में पड़े वोटों ने 243 सीटों की तस्वीर लॉक कर दी है. वोटर्स का कहना है कि इस बार मुद्दे पिछले चुनावों से अलग थे और लोगों ने सरकार और विपक्ष दोनों को कठोर रूप से परखा है.चुनाव आयोग ने 38 जिलों में 46 काउंटिंग सेंटर बनाए हैं. हर सेंटर पर दो-स्तरीय सुरक्षा लागू है. अंदरूनी सुरक्षा CAPF के पास होगी और बाहरी सुरक्षा राज्य पुलिस संभालेगी. हर मजबूत कमरे पर डबल-लॉक सिस्टम लगाया गया है और सीसीटीवी की चौबीसों घंटे निगरानी चल रही है.
243 रिटर्निंग ऑफिसर और 243 काउंटिंग ऑब्जर्वर इस पूरे ऑपरेशन को लीड करेंगे. कुल 4,372 काउंटिंग टेबल्स सेट की गई हैं. हर टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक असिस्टेंट और एक माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे. 18,000 से ज्यादा काउंटिंग एजेंट प्रक्रिया पर नजर रखेंगे.8 बजे से पोस्टल बैलट की गिनती शुरू होगी और 8:30 से ईवीएम का राउंडवार काउंटिंग शुरू होगी. हर राउंड में ईवीएम की सील और नंबर फॉर्म 17C से मैच कराया जाएगा. किसी भी mismatch पर VVPAT स्लिप की अनिवार्य गिनती होगी. हर सीट पर पांच बूथ रैंडम तरीके से चुने जाएंगे और उनकी VVPAT स्लिप को EVM रिजल्ट से मिलाया जाएगा.
106 कंपनियों को बाहर से बुलाया गया है. पुलिस पूरे राज्य में फ्लैग मार्च कर रही है. कई जिलों में स्कूल काउंटिंग डे पर बंद रखने के आदेश दिए गए हैं ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे. किसी गड़बड़ी के संकेत पर त sofort कार्रवाई होगी.NDA में JD(U) और BJP ने 101-101 सीटों पर मुकाबला किया. महागठबंधन में RJD, कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियां और VIP शामिल हैं. तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, तेज प्रताप और कई बड़े चेहरे इस चुनाव को और दिलचस्प बनाते हैं. किसके पास लोगों का असली जनादेश है, यह 14 नवंबर की सुबह से साफ होना शुरू हो जाएगा.
नीतीश कुमार के लिए यह चुनाव कुर्सी बचाने की लड़ाई है, जबकि तेजस्वी यादव के लिए मौका है खुद को बड़े विकल्प के तौर पर स्थापित करने का. एग्जिट पोल्स में एनडीए की बढ़त दिखाई गई है, लेकिन विपक्ष ने इन्हें खारिज करते हुए दावा किया है कि महागठबंधन भारी बहुमत से सरकार बनाएगा.


