Awaaz India Tv

काउंटिंग से पहले तेजस्वी का बड़ा दावा, कहा हम जीत…..

काउंटिंग से पहले तेजस्वी का बड़ा दावा, कहा हम जीत…..

तेजस्वी यादव का दावा है कि इस बार जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है और नतीजे वही तस्वीर दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि लोग बेरोजगारी, महंगाई और बुनियादी मुद्दों पर सोच-समझकर मतदान कर चुके हैं. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें पूरे भरोसे के साथ कहना है कि ‘हम यह चुनाव जीत रहे हैं’.

बिहार चुनाव 2025 के नतीजों से ठीक पहले पटना में RJD नेता और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह आश्वस्त है और स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है. तेजस्वी यादव का दावा है कि इस बार जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है और नतीजे वही तस्वीर दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि लोग बेरोजगारी, महंगाई और बुनियादी मुद्दों पर सोच-समझकर मतदान कर चुके हैं. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें पूरे भरोसे के साथ कहना है कि ‘हम यह चुनाव जीत रहे हैं’.

ज्ञात हो कि कल होगी बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणनाहोने जा रही है। राज्य के साथ-साथ देश की जनता को भी नतीजों का इंतजार है. रिकॉर्ड 67.13 फीसदी वोटिंग के बाद अब फैसला होगा कि नीतीश कुमार सत्ता में लौटेंगे या बदलाव आएगा. सुबह 8 बजे पोस्टल बैलट और 8:30 बजे ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू होगी. हर सीट पर VVPAT की क्रॉस चेकिंग भी होगी.. इस काउंटिंग से तय होगा कि नीतीश कुमार अपना पांचवां कार्यकाल पक्का करेंगे या फिर सत्ता बदलने का ऐतिहासिक फैसला सामने आएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *