काउंटिंग सेंटरों पर अर्धसैनिक बलों की तीन-स्तरीय सुरक्षा तैनात की गई है. पटना और कई जिलों में ट्रैफिक प्लान बदला गया है. पटना में 12वीं तक के सभी स्कूल काउंटिंग दिवस पर बंद रखे जाएंगे.
बिहार में 14 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राज्य के 46 काउंटिंग सेंटर पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और करीब एक घंटे बाद शुरुआती रुझान आना शुरू हो जाएंगे. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और उसके बाद ईवीएम के वोट खोले जाएंगे. हर मतगणना हॉल में 14 टेबल ईवीएम काउंटिंग के लिए तय की गई हैं. स्ट्रॉन्ग रूम को उम्मीदवारों, अभिकर्ताओं और केंद्रीय प्रेक्षकों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के बीच खोला जाएगा.
काउंटिंग स्थल पर मोबाइल ले जाने की मनाही है और किसी भी तरह के विजय जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. काउंटिंग सेंटरों पर अर्धसैनिक बलों की तीन-स्तरीय सुरक्षा तैनात की गई है. पटना और कई जिलों में ट्रैफिक प्लान बदला गया है. पटना में 12वीं तक के सभी स्कूल काउंटिंग दिवस पर बंद रखे जाएंगे.

शांतिपूर्ण तरीके से गिनती हो इसके लिए कड़े इंतज़ाम
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि “शांतिपूर्ण तरीके से गिनती हो इसके लिए कड़े इंतज़ाम किये गए हैं. अगर कोई नियमो का उल्लंघन करते नज़र आया तो उसपर कड़ा एक्शन”लिया जायेगा।


