Awaaz India Tv

बिहार की वो ११ सीटें, जहां एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे आरजेडी, कांग्रेस और सीपीआई……

बिहार की वो ११ सीटें, जहां एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे आरजेडी, कांग्रेस और सीपीआई……

बिहार चुनाव काफी दिलचस्प होते जा रहा है. मगर, इस चुनाव की सबसे दिलचस्प बात ये है कि कुछ विधानसभा सीटों पर महागठबंधन के आरजेडी, कांग्रेस और सीपीआई के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. 11 सीटों पर इंडिया एलाइंस (महागठबंधन) के उम्मीदवार चुनावी ताल ठोक रहे हैं. चलिए जानते हैं, वो सीटें कौन सी हैं.

बिहार चुनाव काफी दिलचस्प होते जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Chunav 2025) की तारीखें तय हो चुकी हैं. चुनाव के लिए नॉमिनेशन और नाम वापस लेने की तारीखें समाप्त हो गई हैं. अब चुनावी मैदान में उतरे दिग्गजों की अग्निपरीक्षा होनी बाकी है. मैदान में एनडीए (भारतीय जनता पार्टी, JD(U), LJP(RV), HAM(S), RLM) और इंडिया एलाइंस (राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, CPI, CPI(M), CPI(ML) L, VIP, JMM) के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. सभी पार्टियों के दिग्गज नेता एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. मगर इससे इतर बिहार विधानसभा की कुछ सीटों पर चुनाव दिलचस्प हो गया है. दिलचस्प इसलिए भी है क्योंकि महागठबंधन जो वर्तमान की एनडीए सरकार के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं, उनके ही उम्मीदवार एक-दूसरे से भिड़ने के लिए कमर कस रहे हैं. दरअसल, बिहार की ११ सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. चलिए, देखते हैं किस-किस सीट पर यह आपस की भिड़ंत नज़र आएगी —

वैशाली– यहां से आरजेडी ने अजय कुशवाहा को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने यहां से इंजीनियर संजीव सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.

राजापाकड़ (वैशाली)- कांग्रेस की वर्तमान विधायक प्रतिमा दास यहां से उम्मीदवार है और अपना नामांकन कर चुकी है. बावजूद इसके भाकपा से मोहित पासवान ने भी शुक्रवार को यहां से अपना पर्चा दाखिल किया है.

बिहार शरीफ- कांग्रेस ने ओमेर खान को अपना उम्मीदवार बनाया है बावजूद इसके भाकपा प्रत्याशी शिव प्रकाश यादव उर्फ सरदार जी ने यहां से अपना पर्चा दाखिल किया है.२०२० में यह सीट आरजेडी के खाते में थी.

बछवाडा (बेगूसराय)- कांग्रेस के गरीब दास यहां से चुनावी मैदान में है. जबकि सीपीआई ने अवधेश राय को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है.

कहलगांव (भागलपुर)- कांग्रेस ने कहलगांव से प्रवीण कुशवाहा को सिंबल दिया है, जबकि आरजेडी उम्मीदवार रजनीश यादव यहां से नामांकन कर रहे है.

सिकंदरा (जमुई)- यहां से आरजेड़ी ने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने इस सीट से विनोद चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

नरकटियागंज (पश्चिमी चम्पारण)– यहां से आरजेडी के दीपक यादव और कांग्रेस के शाश्वत केदार पांडे में मुकाबला है.

सुल्तानगंज (भागलपुर)- यहां से राजद के चंदन सिंह चुनाव मैदान में है तो कांग्रेस से ललन कुमार चुनाव मैदान में है.

करगहर (रोहतास)- यहां से कांग्रेस के संतोष मिश्रा चुनाव मैदान में है तो भाकपा ने महेंद्र गुप्ता को टिकट दिया है.

चैनपुर (सहरसा)- आरजेड़ी ने यहां से ब्रजकिशोर बिना को चुनाव मैदान में उतारा है तो VIP ने बाल गोविंद को टिकट दिया है.

बेलदौर (खगड़िया)- यहां से कांग्रेस के मिथिलेश निषाद चुनाव मैदान में है तो आईआईपी ने तनीषा चौहान को यहां से टिकट दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *