यूपी में करीब 19.26% मुस्लिम आबादी है. जबकि 10 जिलों में मुस्लिम आबादी 33 से 50% के बीच है. इन जिलों में रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, बलरामपुर, बरेली, मेरठ और बहराइच शामिल हैं. इन जिलों में मतदाता सूची से नाम हटने की औसत दर 18.75% दर्ज की गई है, जो पूरे प्रदेश के औसत 18.70 % के लगभग बराबर है.
लखनऊः यूपी में SIR के दौरान जारी की गई ड्राफ्ट मतदाता सूची में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. ड्राफ्ट मतदाता सूची के मुताबिक सूबे के मुस्लिम बहुल इलाकों में मतदाताओं की संख्या में एक बड़ी कमी देखने को मिली है. जिसके तहत यूपी में कम हुए औसतन 18.70% वोटर्स के करीब बराबर ही मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों के 18.75% मतदाताओं के भी नाम कम हो गए हैं, जिसको लेकर अब सियासत तेज हो गई है.
18 फीसदी मुसलमानों के कटे वोट
दरअसल, यूपी में करीब 19.26% मुस्लिम आबादी है. जबकि 10 जिलों में मुस्लिम आबादी 33 से 50% के बीच है. इन जिलों में रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, बलरामपुर, बरेली, मेरठ और बहराइच शामिल हैं. इन जिलों में मतदाता सूची से नाम हटने की औसत दर 18.75% दर्ज की गई है, जो पूरे प्रदेश के औसत 18.70 % के लगभग बराबर है.
किन जिलों में कितने कटे वोट
इस दौरान बलरामपुर में सर्वाधिक 25.98 % वोटर्स के नाम ड्राफ्ट सूची से हटाए गए है. तो वहीं मेरठ में 24.65%, बरेली में 20.99%, बहराइच में 20.44%, रामपुर में 18.29%, मुरादाबाद में 15.76% और बिजनौर में 15.53% मतदाताओं के नाम कटे हैं. जिसमें मृत मतदाता, स्थानांतरित हो चुके लोग, दोहरे नाम और गणना प्रपत्रों का जमा न करने वाले लोग शामिल है. जिसको लेकर सपा ने BJP, RSS और चुनाव आयोग पर निशाना साधाते हुए ये दावा किया है कि करीब 50 लाख से अधिक लोग विदेशो में कार्य कर रहे है. जिनके SIR फॉर्म नहीं आ सके है. चुनाव आयोग को इन्हे मौका देना चाहिए. BJP RSS इनके मतधिकारों के अधिकार को छीनना चाहती है. ऐसे में अगर BJP ने अब कही कोई फर्जी काम किया तो हम सपाई उनके खिलाफ तत्काल FIR कराएंगे.
सपा ने लगाए गंभीर आरोप
सपा के साथ कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने भी BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से BJP के लोग लगातार हिंदू मुस्लिम कर रहे हैं. अल्पसंख्यक एरिया में बड़ी संख्या में वोट कटवाने की कोशिश कर रहे हैं. और उसके बाद उन मतदाताओं को बिना किसी प्रमाण के फर्जी मतदाता कहने की कोशिश कर रहे है, ये अपने आप में एक देशद्रोही बात हैं. ऐसे लोगो के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए जो अल्पसंख्यक भाइयों को फर्जी कह रहे है. BJP और चुनाव आयोग मिलकर इस देश के लोकतान्त्रिक ढांचे, संविधान और चुनाव को जो खत्म करना चाहता है उसका विरोध इंडिया गठबंधन पूरी ताकत से करेगा.
SIR पर क्या बोली बीजेपी?
जिसके बाद BJP ने भी सपा और कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों के आरोपों को दरकिनार कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. BJP प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कि SIR एक पुनीत कार्य है. जो लोकतंत्र के लिए अति आवश्यक है. चुनाव आयोग ने जिस गंभीरता से SIR किया है, वो लोकतंत्र और देश के लिए शुभ है. गलत, फर्जी और आधे अधूरे मतदाता जब कटेंगे तभी वोटर लिस्ट सही होगी. विपक्ष सिर्फ राजनीती करके सुर्खिया बटोर रहा है. विपक्ष के पास आरोप प्रत्यारोप के अलावा कुछ भी नहीं है. वो कुछ बताने लायक नहीं है.


