जेईई मेन जनवरी २०२६ सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जेईई मेन परीक्षा के दौरान कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं, जानिए इस पर एनटीए का क्या कहना है.
नई दिल्ली : जेईई मेन 2026 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके साथ ही एनटीए ने कुछ गाइडलाइंस भी जारी की हैं. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी पर्सनल और शैक्षणिक जानकारी के साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी सर्टिफिकेट्स की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी. जिन कैंडिडेट्स का वेरिफिकेशन आधार या डिजिलॉकर के जरिए नहीं हो पाता है, उनके लिए पहचान प्रमाण (Identity Proof) की स्कैन कॉपी जमा करना अनिवार्य होगा.
एनटीए ने इस बार एक बड़ा बदलाव भी किया है, जिसका सीधा असर परीक्षा की तैयारी पर पड़ेगा. एजेंसी ने रिवाइज्ड नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया है कि JEE Main 2026 परीक्षा में किसी भी रूप में कैलकुलेटर का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. पहले जारी किए गए ब्रोशर में बताया गया था कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के दौरान एक ऑनस्क्रीन कैलकुलेटर उपलब्ध होगा. NTA ने गलती सुधारते हुए बताया कि यह सुविधा सामान्य CBT प्लेटफॉर्म का हिस्सा है, लेकिन जेईई मेन परीक्षा पर लागू नहीं होती.
जेईई मेन आवेदन प्रक्रिया और आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के नियम
जेईई मेन 2026 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को नीचे लिखी सभी जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा
आधार/डिजिलॉकर वेरिफिकेशन
पहचान सत्यापन: उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय आधार या डिजिलॉकर के माध्यम से अपनी पहचान सत्यापित करने का विकल्प दिया जाएगा.
अनिवार्य स्कैन कॉपी: अगर उम्मीदवार की पहचान आधार या डिजिलॉकर से वेरिफाई नहीं हो पाती है तो उन्हें पहचान प्रमाण (जैसे- कोई अन्य सरकारी आईडी) की स्कैन कॉपी अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी.
डॉक्यूमेंट अपलोड: उम्मीदवारों को अपनी लेटेस्ट रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (चेहरा साफ दिखना चाहिए), हस्ताक्षर, कक्षा 10 की मार्कशीट/सर्टिफिकेट और विकलांगता प्रमाण पत्र (अगर लागू हो) की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.
जेईई मेन 2026 टाइमलाइन
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 27 नवंबर 2025
सिटी इंटीमेशन स्लिप: जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में
परीक्षा की तिथि: 21 से 30 जनवरी 2026 तक
क्या जेईई परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2026 परीक्षा को लेकर भ्रम दूर करते हुए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं: ऑन-स्क्रीन कैलकुलेटर की सुविधा नहीं: NTA ने रिवाइज्ड इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में साफ कर दिया है कि ऑनस्क्रीन या फिजिकल, किसी भी तरह के कैलकुलेटर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. कंफ्यूजन का कारण: यह स्पष्टीकरण जरूरी था क्योंकि पहले जारी किए गए ब्रोशर में बताया गया था कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के दौरान ऑनस्क्रीन कैलकुलेटर उपलब्ध होगा.
NTA का स्पष्टीकरण: एनटीए ने नोटिस में बताया कि यह सुविधा सामान्य परीक्षा संचालन प्लेटफॉर्म का हिस्सा है और JEE (Main) परीक्षा पर लागू नहीं होती क्योंकि इस परीक्षा में किसी भी रूप में कैलकुलेटर का उपयोग नहीं किया जाता है. यह बदलाव छात्रों को परीक्षा के दौरान कैलकुलेशंस को हाथ से या मेंटली करने के लिए मजबूर करेगा, जिससे उनकी स्पीड और सटीकता का टेस्ट होगा.


