उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र में एक दलित मजदूर हौसिला प्रसाद (45) को अपनी दिन भर की मजदूरी मांगना महंगा पड़ गया।मौत का कारण ,गांव के दबंग युवक शुभम सिंह ने मजदूर की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि इलाज के दौरान 1 नवंबर को उसकी मौत हो गई। अमेठी, रायबरेली और लखनऊ के डॉक्टर उसे बचने में नाकाम रहे
‘दारू पिलाता हूँ’, पैसे माँगे तो लाठी-घूँसों से तोड़ दी रीढ़ की हड्डी
२६ अक्टूबर को, चक देहरामऊ गांव निवासी हौसिला प्रसाद को दबंग युवक शुभम सिंह सुबह करीब चार बजे ट्रैक्टर में मिट्टी भरवाने के लिए ले गया था।
पूरे दिन काम कराने के बाद जब शाम को हौसिला ने अपनी मजदूरी मांगी, तो शुभम सिंह ने पैसे देने से इनकार कर दिया और कहा, “चलो तुम्हें दारू पिलाता हूं।”जब हौसिला पैसे की मांग पर अड़ा रहा, तो शुभम सिंह ने उसे लात-घूँसों और डंडों से बुरी तरह पीटा। पिटाई इतनी क्रूर थी कि हौसिला की रीढ़ की हड्डी टूट गई।
अस्पताल में मौत
पिटाई के बाद शुभम सिंह गंभीर रूप से घायल हौसिला को उसके घर के बाहर फेंककर फरार हो गया। कई अस्पतालों में इलाज के बाद शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। हौसिला परिवार का प्रमुख था. उसके परिवार में चार बच्चों का भविष्य अब संकट में आ गया है. मृतक के भाई अनिल कुमार ने बताया कि हौसिला परिवार का मुखिया था। उस पर तीन बेटियों और एक बेटे (उम्र 14 से 21 वर्ष) के भरण-पोषण की पूरी जिम्मेदारी थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि दबंग शुभम सिंह ने उनके भाई को बेरहमी से मारा है, और अब उनके सामने जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया है।
पुलिस का आश्वासन
सीओ तिलोई दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी शुभम सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और परिजनों को न्याय में किसी प्रकार की कोताही न बरतने का आश्वासन दिया गया है। पुलिस ने आरोपी शुभम सिंह को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मजदूर की मौत के बाद धाराओं को तरमीम (बदल) दिया गया है।


