Awaaz India Tv

कटनी में अवैध खनन के विरोध पर, दलित युवक के साथ बर्बरता, जान से मरने की दी धमकी , FIR दर्ज

कटनी में अवैध खनन के विरोध पर, दलित युवक के साथ बर्बरता, जान से मरने की दी धमकी , FIR दर्ज

कटनी के मटवारा गांव में अवैध खनन का विरोध करने एक दलित युवक के साथ बर्बरता की गई. आरोप गांव के सरपंच और उसके साथियों पर ही लगा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मध्य प्रदेश : कटनी जिले में बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा में अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक राजकुमार चौधरी (36) के साथ मारपीट और अमानवीय कृत्य की घटना सामने आयी है. राजकुमार ने बताया कि विगत १३ अक्टूबर की शाम वह अपने खेत के पास रमगढ़ा पहाड़ी पर हो रहे सरकारी भूमि के अवैध उत्खनन का विरोध कर रहा था. उसने यह भी आरोप लगाया है कि उत्खनन कार्य में लगे राम बिहारी हल्दकार ने उसको जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी.

जब राजकुमार अपनी मां मुन्नी बाई चौधरी के साथ घर लौट रहा था, गांव के पास मुक्तिधाम के समीप सरपंच रामानुज पांडेय, उनके पुत्र पवन पांडेय, भतीजे सतीश पांडेय और उनके साथियों ने उनका रास्ता रोक लिया. और सभी ने मिलकर राजकुमार पर लोहे की रॉड और लात-घूंसे से हमला किया. इस दौरान पवन पांडेय ने राजकुमार के मुंह पर मूत्र त्याग कर अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं. राजकुमार ने कहा कि बीच-बचाव करने आई उनकी मां को भी बाल पकड़कर घसीटा गया और जातिसूचक अपशब्द कहे गए. आरोपियों ने धमकी दी कि अगर कोई रिपोर्ट की तो उन्हें जान से मार देंगे.

गंभीर रूप से घायल राजकुमार को जिला चिकित्सालय कटनी में भर्ती कराया गया, जहां उसने तीन दिन इलाज करवाया. डर और धमकियों के कारण प्रारंभिक रूप से स्लीमनाबाद थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई जा सकी. बाद में पीड़ित एवं उनकी मां सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की मांग की.

रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू
वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने बताया कि FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सभी बिंदुओं की पड़ताल की जा रही है. पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है. दरम्यान राजकुमार चौधरी ने एससी/एसटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *