Awaaz India Tv

ओबीसी के डॉक्टर्स केंद्र सरकार को क्यों पसंद नहीं

ओबीसी के डॉक्टर्स केंद्र सरकार को क्यों पसंद नहीं

केंद्र की मोदी सरकार ने मेडिकल एडमिशन की परीक्षा NEET में ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने से इंकार किया है. जिसके कारण ओबीसी डॉक्टर्स नहीं बन पाएंगे. इस विषयपर सोशल मीडिया पर बहुजन विचारक और चिंतक सरकार की आलोचना कर रहें है। ट्विटर पर बहुजनों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. प्रो.लक्ष्मण यादव कहते है इस देश की आधी आबादी से भी ज़्यादा तादाद है ओबीसी की. ओबीसी के साथ सबसे ज़्यादा अन्याय व हक़मारी की जा रही है. मगर अभी ओबीसी को इसकी गंभीरता का अंदाज़ा ही नहीं है. उनके साथ मेडिकल में सबसे भयावह साज़िश हो रही है. वह भी तक, जब देश का मुखिया ख़ुद को ओबीसी कहता है.

गुजरात से विधायक छोटुभाई वसावा लिखते है बीजेपी देश के 52% ओबीसी को ठग कर उसकी सीटें गेर-OBC को लुटा रही है. मेडिकल सीटों की धड़ल्ले से चोरी की जा रही है.EWS कोटा है, ओबीसी कोटा नहीं है. दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्रपाल गौतम लिखते है EWS कोटा हो सकता है तो OBC कोटा क्यों नहीं हो सकता, होना ही  चहिये अन्यथा न्याय के सिद्धान्त की अवहेलना होगी। #NOOBC_NONEET

प्रोफ़े. दिलीप मंडल लिखते है हिंदू-मुसलमान राजनीति की आड़ में बीजेपी देश के 52% ओबीसी को ठग कर उसकी सीटें सवर्णों को लुटा रही है. मेडिकल सीटों की धड़ल्ले से चोरी की जा रही है. EWS कोटा है, ओबीसी कोटा नहीं है. #NoOBC_NoNEET, बिना ओबीसी रिजर्वेशन के ही मेडिकल एडमिशन टेस्ट NEET कराने के लिए  @BJP4TamilNadu के महासचिव कारु नागराजन ने मद्रास हाई कोर्ट में केस दर्ज कर दिया. ये नहीं सुधरेंगे. सावधानी से पढ़िए इस खबर को और समझिए कि बीजेपी के इरादे क्या हैं.   #NOOBC_NONEET

वरिष्ठ अधिवक्ता नितिन मेश्राम लिखते है, मेडिकल की ऑल इंडिया सीटों में OBC रिजर्वेशन लागू होने से पूरे देश के लाखों ओबीसी को फायदा होगा. दक्षिण भारत में इसके लिए आंदोलन चल रहा है. लेकिन यूपी-एमपी का OBC मंदिर में घंटा बजाने में बिजी है.  #NoOBC_NoNEET, सुप्रीम कोर्ट ने NEET All India Quota में SC/ST को 22.5% आरक्षण दिया है. केन्द्र सरकार ने EWS को 2020 से 10% आरक्षण दे दिया. लेकिन OBC को 27% आरक्षण नहीं दिया जा रहा है जिससे OBC को 11,000 मेडिकल सीटों का नुक़सान हो रहा हैं. ये सीटें सवर्ण चोरी से खा रहे हैं. #NOOBC_NONEET

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *