अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग स्थित सैंगो इंग्लिश मीडियम स्कूल में २२ छात्रों के यौन शोषण का मामला सामने आया है. स्कूल के वार्डन, प्रिंसिपल और अकाउंटेंट समेत तीन लोगों को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है और स्कूल को बंद कर दिया गया है. पीड़ितों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में २२ छात्रों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. इस मामले में स्कूल के वार्डन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और साथ ही स्कूल को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है.
सैंगो इंग्लिश मीडियम स्कूल में छात्रों के यौन शोषण के मामले में SIT ने जांच शुरू कर दी है. SIT ने स्कूल परिसर का दौरा किया. इस दौरान टीम ने स्कूल से कई दस्तावेज बरामद किए हैं. इसके साथ ही कई डिजिटल सबूत भी इकट्ठा किए गए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में पीड़ित छात्रों की संख्या बढ़ सकती है.
पहली शिकायत २९ अक्टूबर को दर्ज हुई
इस मामले में सबसे पहले एक अभिभावक ने २९ अक्टूबर को मेबो थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. अभिभावक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इस मामले के आरोपी वार्डन हेन जॉनसन. वैफे को पोक्सो के तहत गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जब मामले की जांच शुरू की गई तो और छात्रों के अभिभावक भी खुलकर सामने आए और फिर शिकायत दर्ज कराईं.
प्रिंसिपल और अकाउंटेंट को भी किया गिरफ्तार
अभिभावकों ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल होइनु वैफे और अकाउंटेंट निआंगडोइटिंग वैफे ने इस मामले को छिपाने और रिपोर्ट दर्ज न करने में भूमिका निभाई. अभिभावकों की शिकायत के बाद फिर ३० अक्टूबर को प्रिंसिपल और अकाउंटेंट को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें भी पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. वहीं पीड़ितों के लिए स्पेशल मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. अब तक २२ पीड़ित छात्रों का मेडिकल किया जा चुका है. ऐसे में पीड़ितों की संख्या बढ़ने की आशंका है.


