Awaaz India Tv

पहली बार किसी सिक्के पर भारत माता की तस्वीर,प्रधानमंत्री ने जारी किया सौ रुपये का स्मारक सिक्का और स्पेशल डाक टिकट

पहली बार किसी सिक्के पर भारत माता की तस्वीर,प्रधानमंत्री ने जारी किया सौ रुपये का स्मारक सिक्का और स्पेशल डाक टिकट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस शताब्दी समारोह में सौ रुपये का स्मारक सिक्का और स्पेशल डाक टिकट जारी किया. सिक्के पर पहली बार इंडियन करेंसी में भारत माता की तस्वीर छापी गई. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे तारीख़ी लम्हा बताया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह के मौके पर एक स्पेशल डाक टिकट और एक स्मारक सिक्का जारी किया.इस सिक्के पर पहली बार भारतीय मुद्रा पर भारत माता का चित्र अंकित है. सौ रुपये के इस सिक्के के एक ओर राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न अंकित है, जबकि दूसरी तरफ वरद मुद्रा में भारत माता की एक भव्य छवि अंकित है, जो हथेली को बाहर की ओर करके अर्पण करने का एक भाव है, जिसके साथ एक सिंह बना हुआ है. इसमें स्वयं सेवकों को भक्ति और समर्पण भाव से उनके समक्ष नतमस्तक दिखाया गया है.

सिक्के पर आरएसएस का आदर्श वाक्य ‘राष्ट्रीय स्वाहा, इदं राष्ट्राय, इदं न मम्’ भी अंकित है, जिसका अर्थ है ‘सब कुछ राष्ट्र को समर्पित, सब कुछ राष्ट्र को समर्पित, सब कुछ राष्ट्र का है, कुछ भी मेरा नहीं है.’

आज़ाद भारत में पहली बार…

दिल्ली में हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार, भारतीय मुद्रा पर भारत की तस्वीर अंकित की गई है, जो एक ऐतिहासिक क्षण है.” सिक्के के साथ जारी डाक टिकट में १९६३ की गणतंत्र दिवस परेड में आरएसएस कार्यकर्ताओं की भागीदारी को दर्शाया गया है, जो संगठन के ऐतिहासिक योगदान को को रेखांकित करता है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस पल को भारत माता और आरएसएस की सेवा और समर्पण की एक शताब्दी लंबी यात्रा के प्रति गौरवपूर्ण श्रद्धांजलि बताया.

शताब्दी समारोह का आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया गया था और इसमें आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबोले, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हिस्सा लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *