राज्यसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राजिंदर गुप्ता को प्रत्याशी नियुक्त किया है. उनकी जीत तय मानी जा रही है क्योंकि विधानसभा में आप का बहुमत है.
आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए राजिंदर गुप्ता को नॉमिनेट किया है. पंजाब के कोटे से राज्यसभा की सीट खाली हुई थी. उस वक्त से ही इस बात की कयासबाजी चल रही थी कि सत्तारूढ़ आप राज्यसभा के लिए किन्हें पार्टी का प्रत्याशी बनाती है. पार्टी ने राजिंदर गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किया है. उनका जीतना लगभग तय है, क्योंकि पंजाब विधानसभा में संख्याबल आप के पक्ष में है.
राजिंदर गुप्ता जानेमाने कारोबारी हैं. वे ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन हैं, जिसका टर्नओवर५ हजार करोड़ रुपये है. इससे पहले सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पंजाब के रास्ते राज्यसभा जा सकते हैं.मगर राजिंदर गुप्ता को प्रत्याशी नियुक्त करने के बाद इन कयासों को पूर्णविराम लग गया है. मालूम हो कि पंजाब की राज्यसभा सीट संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. संजीव अरोड़ा ने लुधियाना विधानसभा उपचुनाव लड़ा और जीते. फिलहाल संजीव अरोड़ा पंजाब सरकार में मंत्री हैं.

पीएसी ने लगाई मुहर
आम आदमी पार्टी (आप) राज्यसभा चुनाव के लिए मशहूर कारोबारी राजिंदर गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक में सर्वसम्मति से राजिंदर गुप्ता के नाम पर मुहर लगी है. राजिंदर गुप्ता का नाम चुने जाने को पार्टी ने अनुभव और समाजसेवा की पृष्ठभूमि के आधार पर एक सशक्त निर्णय बताया है. राजेंद्र गुप्ता ने एक दिन पहले ही पंजाब योजना बोर्ड के वाइस चेयरमैन और श्री काली माता मंदिर प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन के ओहदों से इस्तीफा दिया था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है.
एक साधारण शुरुआत से अरबों के साम्राज्य तक
राजिंदर गुप्ता का जीवन किसी प्रेरणा से कम नहीं है। एक साधारण परिवार में जन्मे गुप्ता ने नौवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी और एक फैक्ट्री में काम करना शुरू कर दिया। कई वर्षों तक छोटे-मोटे काम करने के बाद, उन्होंने 1985 में 6.5 करोड़ रुपये का निवेश करके ‘अभिषेक इंडस्ट्रीज’ नाम से एक उर्वरक फैक्ट्री शुरू की। यही कंपनी आगे चलकर एक बिलियन डॉलर के विशाल ट्राइडेंट ग्रुप में बदल गई। फोर्ब्स के अनुसार, आज वह 1.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं और उनकी कंपनी के उत्पाद 150 से अधिक देशों में निर्यात होते हैं।
राजिंदर गुप्ता एक अनुभवी और प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता माने जाते हैं, जिन्होंने वर्षों तक शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबों के हित में काम किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुप्ता की साफ-सुथरी छवि और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ उनके मजबूत संबंध को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. राज्यसभा के इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के पास पर्याप्त बहुमत है, जिससे गुप्ता की जीत तय मानी जा रही है.पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राजिंदर गुप्ता को बधाई दी है और विश्वास जताया है कि वे संसद में आम आदमी की आवाज को मजबूती से उठाएंगे. राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया अगले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है.