Awaaz India Tv

लाल किले के बाहर आयोजित जैन धार्मिक अनुष्ठान से एक करोड़ रुपये का हीरे जड़ा सोने का कलश चोरी

लाल किले के बाहर आयोजित जैन धार्मिक अनुष्ठान से एक करोड़ रुपये का हीरे जड़ा सोने का कलश चोरी

कार्यक्रम में हीरा जड़ित 760 ग्राम के सोने के कलश को भी शामिल किया गया था. आशंका जताई जा रही है कि चोरों को पहले से ही इस बेशकीमती सोने के कलश की जानकारी थी और मौका मिलते ही चोरों ने इसपर हाथ साफ कर दिया. सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम के बावजूद चोर चोरी करने में सफल हो गए इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में स्थित ऐतिहासिक लाल किले के बाहरी परिसर में स्थित पार्क से लगभग एक करोड़ रुपये मूल्‍य का हीरा जड़ित सोने का कलश चोरी हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि लाल किला परिसर में जैन धर्म का एक कार्यक्रम चल रहा था. उसी में करोड़ों रुपये का कलश भी था. जिसे मौका देखकर शातिरों ने इसे उड़ा लिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद अब इसकी छानबीन शुरू कर दी गई है. बता दें कि यह पूरा इलाका सुरक्षा के लिहाज से काफी संवेदनशील है.
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में हीरा जड़ित 760 ग्राम के सोने के कलश को भी शामिल किया गया था. आशंका जताई जा रही है कि चोरों को पहले से ही इस बेशकीमती सोने के कलश की जानकारी थी और मौका मिलते ही चोरों ने इसपर हाथ साफ कर दिया. सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम के बावजूद चोर चोरी करने में सफल हो गए इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.

कलश की कीमत तकरीबन 1 करोड़ रुपये

जैन धर्म के एक धार्मिक कार्यक्रम से से चोरी हुए कलश की कीमत तकरीबन 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 760 ग्राम सोने के इस कलश में 150 ग्राम हीरा, माणिक और पन्ने जड़े थे. पार्क में जैन धर्म के अनुयायियों की ओर से धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था. इसी में लाखों रुपये के कलश को भी रखा गया था. कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए कलश लेकर आते थे. बीते मंगलवार को कार्यक्रम में कई गणमान्य राजनेता भी पहुंचे थे. स्वागत की अफरातफरी के बीच कलश मंच से गायब हो गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध की गतिविधियां कैद हुई हैं. पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई गई है. परिसर में जैन समुदाय का यह अनुष्ठान 15 अगस्त पार्क में चल रहा है और 9 सितंबर तक जारी रहेगा.इस कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी शामिल हुए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *