आत्महत्या के नौ दिन बाद बुधवार को IPS पूरन कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। चंडीगढ़ सेक्टर-25 स्थित क्रिमेशन ग्राउंड में उनकी दोनों बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी। परिवार की सहमति के बाद ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी आखिरी यात्रा में कई लोगों ने शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी।वहां उन्हें पुलिस की टुकड़ी ने सलामी दी और बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस-प्रशासन और सरकार के प्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद आइपीएस की दोनों बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी।पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर उनकी पत्नी अमनीत कुमार भी मौजूद थी। उनके सुसाइड के बाद परिवार की मांग थी कि जब तक इस केस में कोई बड़ा एक्शन नहीं होगा तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

IPS पूरन कुमार के अंतिम संस्कार में मौजूद रहे ये गणमान्य
मौके पर आइपीएस की आइएएस पत्नी अमनीत पी कुमार के साथ कैबिनेट मिनिस्टर कृष्ण लाल पंवार, श्याम सिंह राणा और कृष्ण कुमार बेदी, एसीएस गृह डा. सुमिता मिश्रा, चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी, नवनियुक्त डीजीपी ओपी सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। अंबाला शहर के कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह, थानेसर के कांग्रेस विधायक एवं पूर्व स्पीकर अशोक अरोड़ा और मुलाना की कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले सुबह पूरन कुमार के सुसाइड के नौवें दिन चंडीगढ़ पीजीआइ में उनका पोस्टमार्टम हुआ। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। इस पूरी प्रक्रिया में चार घंटे का समय लगा। वाई पूरन कुमार ने सात अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित निजी आवास पर खुद को गोली मार ली थी।
ASI अधिकारी ने IAS पूरन कुमार पर लगाए थे गंभीर आरोप
बता दें कि IPS अधिकारी पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद रोहतक में ASI संदीप लाठर की आत्महत्या से गुत्थी और उलझ गई है। आत्महत्या से पहले जारी वीडियो में संदीप लाठर ने IPS और उनकी IAS पत्नी अमनीत कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही जांच की दिशा भी बदल गई है। अब दोतरफा जांच होगी, जिससे वाई पूरन कुमार के परिवार के मुश्किलें बढ़नी तय हैं।
