Awaaz India Tv

तेजस्वी यादव ने राघोपुर से किया नामांकन, दो सीटों से चुनाव लड़ने पर तोड़ी चुप्पी

तेजस्वी यादव ने राघोपुर से किया नामांकन, दो सीटों से चुनाव लड़ने पर तोड़ी चुप्पी

बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने दो सीटों से चुनाव लड़ने की अटकलों पर कहा कि पार्टी का फैसला ही अंतिम होगा। तेजस्वी ने क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बिहार में चुनावी माहौल तेज़ी से बढ़ रहा है, सभी पार्टियाँ मतदाताओं को आकर्षित करने में लगी हैं।

बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने दो सीटों से चुनाव लड़ने की अटकलों पर कहा कि पार्टी का फैसला ही अंतिम होगा। तेजस्वी ने क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बिहार में चुनावी माहौल तेज़ी से बढ़ रहा है, सभी पार्टियाँ मतदाताओं को आकर्षित करने में लगी हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा के कार्यालय कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसके बाद उन्होंने सभी अटकलों पर अपना जवाब दिया।

बिहार भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त प्रदेश बनना चाहता है : तेजस्वी यादव

हाजीपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि राघोपुर से जनता ने उनपर लगातार दो बार भरोसा किया है। तीसरी बार राघोपुर से नामांकन करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि राघोपुर की जनता हम पर विश्वास करेगी।

हमारा एक संकल्प है हर एक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी हो। बेरोजगारी को जड़ से मिटाना है। बिहार को हमको आगे ले जाना है। पढ़ाई दवाई कमाई सिंचाई सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार हमें चाहिए । हमें केवल सरकार ही नहीं बनाना है, बल्कि बिहार को बनाने का काम करना है। लोग त्रस्त हो चुके हैं भ्रष्टाचार और अपराध से अब बिहार भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त प्रदेश बनना चाहता है। हम लोग नई सोच के हैं हर जात और हर धर्म हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का काम करेंगे।

नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, राबरी देवी, सांसद मीशा भारती, संजय यादव सहित कई विधायक, विधान पार्षद और बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *