नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही थ्रो में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. टोक्यो में शुरू इस स्पर्धा की तरफ फ़िलहाल पूरी दुनिया की निगाहें लगी हुयी हैं। जेवलिन थ्रो मुकाबले के अपने पहले ही प्रयास में नीरज ने 84.5 मीटर दूर भाला फेंका.दिलचस्प बात यह है कि यह वही स्टेडियम है जहां नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक गोल्ड जीता था. मौजूदा चैंपियन नीरज यदि यहां खिताब बचाने में सफल होते हैं, तो वह इतिहास में सिर्फ तीसरे एथलीट बन जाएंगे जिन्होंने भाला फेंक विश्व खिताब को डिफेंड किया हो.
इसके अलावा भारत के सचिन यादव ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में पहला प्रयास 80.16 मीटर का दर्ज किया. वे फिलहाल ग्रुप ए में सातवें स्थान पर हैं. क्वालिफिकेशन में जगह बनाने के लिए उन्हें अगले प्रयासों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपने दूसरे प्रयास में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. उन्होंने इस बार 87.21 मीटर थ्रो दर्ज किया और नीरज के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले दूसरे एथलीट बन गए.


