Awaaz India Tv

महागठबंधन में सुलझा सीट बंटवारा…१५ सीटें और एक MLC के वादे पर दूर हुई सहनी की नाराजगी

महागठबंधन में सुलझा सीट बंटवारा…१५ सीटें और एक MLC के वादे पर दूर हुई सहनी की नाराजगी

बिहार महागठबंधन में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की नाराजगी दूर हो गई है. VIP १५ सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सहनी को एक MLC सीट का भी वादा मिलाकिया गया है. राजद द्वारा सिंबल दी जा चुकी गौरा बौराम सीट से अब सहनी नामांकन करेंगे, जहां से राजद अपना सिंबल वापस लेगी.

बिहार में महागठबंधन के सहयोगी दल विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी की नाराजगी दूर हो गई है. सीट बंटवारे पर चला आ रहा गतिरोध थम गया है. सहनी की पार्टी १५ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही महागठबंधन ने उनसे वादा किया है कि उन्हें एक एमएलसी की भी सीट दी जाएगी, क्योंकि आरजेडी मुकेश सहनी के दावे वाली सिमरी बख्तियारपुर सीट पर टिकट दे चुकी है और उसे नहीं बदल रही है. अब सहनी शुक्रवार को गौरा बौराम (दरभंगा) सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.

जिस गौरा बौराम सीट से मुकेश सहनी शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे, उस पर भी आरजेडी सिंबल दे चुकी है मगर उसका सिंबल वापस लिया जाएगा. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री पद पर अगर सरकार बनने की स्थिति होती है तब फैसला लिया जाएगा. सीट बंटवारे को लेकर साहनी महागठबंधन में काफी नाराज थे.

सीटों के ऑफर पर बढ़ी थी सहनी की नाराजगी

चर्चा ये थी कि केवल ९ सीटों का ऑफर मिलने पर उनकी नाराजगी बढ़ गयी थी, जो कि उस लेवल पर पहुंच गई थी कि मुकेश सहनी ने बुधवार रात तेजस्वी यादव की बैठक से भी किनारा कर लिया था. इससे एक दिन पहले मुकेश सहनी ने कहा था, अगले एक-दो दिन में सीटों का बंटवारा तय हो जाएगा. ज्ञात हो कि सहनी सिर्फ नेता नहीं बल्कि मल्लाह और निषाद समाज की आवाज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *