समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती के नाराजगी पर पहली बार खुलकर बात कही है. बीबीसी हिंदी को दिए गए विशेष साक्षात्कार में उन्होंने अपनी बात कही है.
अखिलेश यादव ने कहा है की बसपा अध्यक्ष मायावती की क्या नाराजगी की क्या वजह है वो अबतक समझ नहीं पाए है. उन्होंने कहा की गठबंधन का सबसे अधिक फायदा बसपा को हुआ. 2014 में उनकी सीटें 0 थी 2019 को हुए सपा-बसपा गठबंधन में उन्हें 10 सीटें मिलीं. इसके बावजूद मायावती की नाराजगी समझ से परे है. अखिलेश ने कहा की गठबंधन का सबसे अधिक नुकसान सपा को हुआ. उनके परिवार के लोग भी हारे, इसके बावजूद उन्हें कोई नाराजगी नहीं थी, लेकिन बहनजी की नाराजगी समझ में नहीं आयी.
अखिलेश ने कहा की सरकार बसपा को भी बनानी है और सपा को भी. अब दोनों पार्टिया सत्ता के दावेदार है, अखिलेश ने कहा, हम जो बित गया उसके बारे में नहीं सोचेंगे, भविष्य की रणनीति बनाएंगे. बसपा अध्यक्ष मायावती इन दिनों समाजवादी पार्टी पर काफी हमलावर है. बसपा के कई नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे है. वही बसपा के बागी विधायक भी सपा ज्वाइन कर रहे है. इसके कारण मायावती इन दिनों सपा पर काफी नाराज है.. लेकिन अखिलेश यादव मायावती पर कोई भी तीखी टिपण्णी करने से बचते है.