बिहार बीजेपी ने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया. निर्दलीय पर्चा भरने वाले बागी नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निकाला गया है. उधर, तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर छोटे भाई तेजस्वी पर निशाना साधा है.
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का मैनिफेस्टो कल जारी होगा. कल शाम ४. ३० बजे पटना में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. उधर, जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “…लड़ाई NDA और जन सुराज पार्टी के बीच में है और महागठबंधन तीसरे नंबर पर है. वो कुछ भी कह दें, आप पिछले ५ दिनों में तेजस्वी यादव और महागठबंधन की घोषणाओं को देखेंगे तो उसका कोई सिर-पैर नहीं है इसलिए वो कुछ भी कह रहे हैं.”
बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर दोनों गठबंधनों के नेताओं में नाराजगी थी. बीजेपी और जेडीयू के कई नेताओं ने पार्टी से अगल होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया. इस पर अब बीजेपी ने अपने बागी नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया. बीजेपी ने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले नेताओं को ६ साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है. इस लिस्ट में वरुण सिंह , अनूप कुमार श्रीवास्तव , विधायक पवन यादव ,सूर्य भान सिंह के नाम शामिल हैं. उधर, महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वो नायक नहीं हैं, बल्कि जो भी हैं पिताजी की छत्रछाया की वजह से हैं.


