Awaaz India Tv

‘यह वह भारत नहीं जिसे कांग्रेस बनाना चाहती थी’ ; मल्लिकार्जुन खरगे- राहुल गांधी का RSS पर निशाना

‘यह वह भारत नहीं जिसे कांग्रेस बनाना चाहती थी’ ; मल्लिकार्जुन खरगे- राहुल गांधी का RSS पर निशाना

नेता विपक्ष तथा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नई दिल्ली में गुरुवार को कांग्रेस जिला अध्यक्षों को संबोधित किया। उन्होंने कहा वर्तमान समय में एक कठिन वैचारिक लड़ाई चल रही है, लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए कि कांग्रेस ने उस ब्रिटिश साम्राज्य से लड़ाई लड़ी थी, जिसकी तुलना में भाजपा और आरएसएस एक ‘मजाक’ हैं. उन्होंने जिला कांग्रेस अध्यक्षों की तीन निर्धारित बैठकों में से पहली बैठक में इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस की बुनियाद को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. अगली दो बैठकों का आयोजन तीन और चार अप्रैल को होगा.

राहुल गांधी ने कहा कि देश में इस समय दो विचार हैं। एक तरफ RSS की विचारधारा, जो तानाशाही, भेदभाव और कमजोर वर्गों का दमन कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की सोच, जिसने हमें आजादी दिलाई। हम सभी को समान मानते हैं।

राहुल ने कहा,आज 2-3 बड़े बिजनेसमैन ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह काम कर रहे हैं। वे मीडिया, टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर, जमीन, पोर्ट और रक्षा सौदे तक सबकुछ खरीद रहे हैं । इस बैठक में 13 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के 338 जिला कांग्रेस अध्यक्ष शामिल हुए। अगली दो बैठक 3 और 4 अप्रैल को होंगी। बैठक के बाद राहुल गांधी ने अपने वॉट्सएप चैनल पर पोस्ट किया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी की नींव हैं।

राहुल गांधी ने कहा हम सबको समान अधिकार दिलाना चाहते हैं: हमारी लड़ाई सिर्फ RSS-BJP के खिलाफ नहीं है, बल्कि एक ऐसे भारत के लिए है, जहां हर नागरिक, हर समुदाय को सपने देखने और उन्हें पूरा करने का अधिकार हो। हम मिलकर एक मजबूत कांग्रेस और न्यायपूर्ण भारत बनाएंगे।’

कमजोर की मदद करना कांग्रेस का अहम काम

कांग्रेस की विचारधारा या कमजोर लोगों पर हमला होगा, तो जिला कांग्रेस समिति (DCC) के प्रमुख उनका बचाव करेंगे। हम BJP को हराने में सक्षम हैं, लेकिन बिना मजबूत जिला इकाइयों के हम ऐसा नहीं कर सकते। हम जिला अध्यक्षों से उम्मीद करते हैं कि वे पार्टी को बढ़ाएं, ज्यादा सदस्य जोड़ें और योग्य नेताओं को आगे लाएं। अपने व्हाट्सएप चैनल पर साझा किए गए बैठक के एक वीडियो में, गांधी को यह कहते हुए सुना जाता है कि कांग्रेस एक वैचारिक लड़ाई लड़ रही है. गांधी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा सभी जातियों, सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार करती है और भारत को एक निष्पक्ष और सामंजस्यपूर्ण स्थान बनाने की आकांक्षा रखती है. उन्होंने दावा किया, ‘आप जानते हैं कि भाजपा कितना विभाजन पैदा कर रही है. आप देख सकते हैं कि दो या तीन व्यवसायी ऐसे काम कर रहे हैं जैसे ईस्ट इंडिया कंपनी काम करती थी. उनके पास सब कुछ है, वे मीडिया के मालिक हैं, उनके पास दूरसंचार बुनियादी ढांचे का स्वामित्व है. वे जो चाहते हैं उन्हें मिलता है, उन्हें जमीन मिलती है, अगर वे बंदरगाह चाहते हैं, तो उन्हें बंदरगाह मिलते हैं, अगर वे रक्षा अनुबंध चाहते हैं, तो उन्हें रक्षा अनुबंध मिलते हैं.’

राहुल गांधी ने कहा कि यह वह भारत नहीं है जिसे कांग्रेस बनाना चाहती थी. उन्होंने कहा कि पार्टी का इरादा एक ऐसे भारत का निर्माण करना है जहां हर कोई आगे बढ़ने की आकांक्षा कर सके और हर कोई सपना देख सके. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘यह एक लड़ाई है. यह एक कठिन लड़ाई है, लेकिन हमने पहले भी बहुत अधिक कठिन लड़ाई लड़ी है. अगर आपको याद हो तो हमने ब्रिटिश साम्राज्य से लड़ाई लड़ी थी और आरएसएस तथा भाजपा ब्रिटिश साम्राज्य के सामने एक मजाक हैं.’

कार्यकर्ताओं को सभी साधन देंगे

कांग्रेस जिला अध्यक्षों को अपने जिले को ऐसे चलाना चाहिए, जहां हर व्यक्ति परिवार का हिस्सा महसूस कर सके। हम आपको सभी साधन देंगे, ताकि आप अच्छा काम कर सकें।

कांग्रेस की लड़ाई संसद के अंदर भी और बाहर भी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 100 सीट मिलीं, अगर हमने और मेहनत की होती तो 20-30 सीट और जीतकर सरकार बना सकते थे। कांग्रेस की लड़ाई संसद के अंदर और बाहर ‌BJP और RSS दोनों से है। खड़गे ने आगे कहा- लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन ने एकजुट होकर BJP के खिलाफ चुनाव लड़ा और उसे 240 सीटों पर रोक दिया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को 20-30 सीटें और मिल गई होतीं तो एक वैकल्पिक सरकार बन गई होती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *