बिहार विधानसभा के चुनाव में दिलचस्प घटनाएं भी नज़र आ रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो में चार युवक एक बूढ़े व्यक्ति को खटिया पर लिटाकर मतदान केंद्र पर ले जा रहे हैं. बिहार में बेरोजगारी का मुद्दा इतना भयंकर रूप लिया है की अब युवक एक भी मत को नष्ट नहीं होने देना चाहते. बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी है. प्रदेश के 20 जिलों की 122 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है. वहीं, दोपहर एक बजे तक के आंकड़ों की बात करें तो 47.62 %
बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी है. प्रदेश के 20 जिलों की 122 सीटों के लिए मतदान हो रह है. वहीं, दोपहर एक बजे तक के आंकड़ों की बात करें तो 47.62 % वोटिंग हुई है. इसी बीच नवादा जिले की वारसलीगंज के माफी और अब्दालपुर गांव में दो पक्षों में झड़प की घटना सामने आई. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया. उधर, अरवल विधानसभा के मनेरी बीघा बूथ 189 पर मतदान के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई. शिक्षक अरविंद कुमार की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई.
बिहार में बदलाव के लिए महागठबंधन के पक्ष में मैदान में उतरे बूढ़े और जवान ..
बिहार विधानसभा के चुनाव में दिलचस्प घटनाएं भी नज़र आ रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो में चार युवक एक बूढ़े व्यक्ति को खटिया पर लिटाकर मतदान केंद्र पर ले जा रहे हैं. बिहार में बेरोजगारी का मुद्दा इतना भयंकर रूप लिया है की अब युवक एक भी मत को नष्ट नहीं होने देना चाहते. इसलिए घर के हर बड़े बुजुर्ग को मतदान केंद्र तक पहुंचाया जा रहा है. बिहार में बदलाव के लिए अब युवाओ से लेकर बुजुर्गो तक सभी ने कमर कास ली है, ऐसा नज़र आता है. महागठबंधन के समर्थन में यह लोग घर से निकल रहे हैं ऐसी जानकारी स्थानीय सूत्रों द्वारा दी गयी है. राजद के मतदाता अस्वस्थ होने के बावजूद खटिया पर मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुँच रहे हैं युवा एकतरफ़ा महागठबंधन के पक्ष में हैं, जिसका असर उनके परिवारों पर भी पड़ रहा है
जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरे चुनाव न लड़ने का फैसला सही या गलत, ये 14 नवंबर को बिहार तय करेगा . बिहार में बढ़ा हुआ मतदान बदलाव का वोट है. बढ़ा हुआ मतदान सत्ता के पक्ष में हो नहीं सकता, बदलाव के लिए वोट है. बदलाव के दो विकल्प. या तो लालू जी को वापस लाइए या फिर जनसुराज को वोट दीजिए, जनता को बदलाव करना है तय है,
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव का X फैक्टर महिला नहीं बल्कि युवा और प्रवासी है. ये लोग बिहार में भी तरक्की चाहते हैं. अपने चुनाव न लड़ने पर प्रशांत किशोर बोले- अच्छा या खराब… ये परिणाम तय करेगा… अगर जनसुराज जीतेगा तो मेरी सारी बात लोगों को अच्छी लगेगी. अगर नहीं जीता तो लोगों कहेंगे हमसे गलती हुई.
बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 31.3 प्रतिशत मतदान हुआ है. उधर, फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के फारबिसगंज कॉलेज में बूथ संख्या 198 पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच पोस्टर लगी गाड़ी को लेकर नोकझोंक हुई. गया में डॉक्टर प्रेम कुमार साइकिल से मतदान करने पहुंचे. वह गया विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी हैं. प्रेम कुमार ने बूथ संख्या 159 पर मतदान किया. मतदान करने से पहले बूथ के समीप मंदिर में पूजा अर्चना की.
भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा ने द्वितीय चरण के मतदान पर कहा, “जनता से मेरी एक ही अपील है जो मैं शुरूआत से ही कर रहा हूं कि 20 साल की सरकार को जनता ने देखा. कोई काम नहीं हुआ, शिक्षा नहीं है, स्वास्थ्य नहीं है और रोजगार नहीं है. लोग पलायन करके बिहार से बाहर जा रहे हैं. हम लोगों से अपील करना चाहते हैं कि महागठबंधन को जीत दिलाने के लिए एक-एक वोट दीजिए.” उधर, बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मतदान किया.


