Awaaz India Tv

पंजाब में बसपा तथा अकाली नेता क्यों हुए गिरफ्तार

पंजाब में बसपा तथा अकाली नेता क्यों हुए गिरफ्तार

पंजाब में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सूबे में सियासी हलचल तेज हो गयी है.इसी कड़ी में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) और बीएसपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. सुखबीर सिंह बादल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सीन में घोटाला, स्कॉलरशिप में घोटाला लगभग हर चीज में ये सरकार घोटाला कर रही है.

मोहाली के सिस्वां में स्थित कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस के बाहर हजारों की संख्या में अकाली दल और बसपा के कार्यकर्ता पहुंचे, राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन हुआ और कोई फिजिकल डिस्टेंसिंग नज़र नहीं आई. अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी की ओर से अमरिंदर सरकार पर वैक्सीन घोटाले का आरोप लगाया गया है. हाल ही में ये बात सामने आई थी कि पंजाब में वैक्सीन को सरकारी अस्पतालों की बजाय अधिक दामों में प्राइवेट अस्पताल को दी जा रही हैं. जिसके बाद से ही कैप्टन सरकार निशाने पर है. सिस्वान में प्रदर्शन के दौरान अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल तथा बसपा नेताओं को भी हिरासत में ले लिया गया है.
उन्होने अपनी गिरफ्तारी से पहले कहा, “अगर कोई तूफान आता है, तो कैप्टन उसे रोक नहीं पाएंगे। भले ही वह अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल कर लें। टीकाकरण में घोटाला है, फतेह किट में घोटाला है, एससी छात्रवृत्ति में घोटाला है, किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है।” पंजाब बसपा प्रदेश जसवीर सिंह गढ़ी ने भी इस वक्त प्रदेश की कैप्टेन अमरिंदर सरकार पर जमकर निशाना साधा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *