अफगान विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों के आने पर रोक को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की आलोचना की है। राहुल ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, इस तरह के भेदभाव के सामने आपकी चुप्पी आपके नारी शक्ति के नारों की खोखलापन को उजागर करता है।
दिल्ली में अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों के आने पर रोक लगाने का विवाद काफी तेजी से बढ़ने लगा है। एक के बाद एक विपक्षी नेता इस मामले को लेकर केंद्र सरकार को घेरते नजर आ रहे है। इसी कड़ी में अब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी इस घटना को लेकर मोदी सरकार की निंदा की है। राहुल ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला। राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री की चुप्पी उनके नारी शक्ति नारों के खोखलेपन को उजागर करती है।
पीएम भारतीय महिलाओं के लिए खड़े होने में कमजोर साबित हुए
राहुल ने लिखा, मिस्टर मोदी, जब आप महिला पत्रकारों को एक सार्वजनिक कार्यक्रम से बाहर करने की अनुमति देते हैं, तो आप भारत की हर महिला को यह बता रहे हैं कि आप उनके लिए खड़े होने के लिए आप बहुत कमजोर हैं। नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा, हमारे देश में, महिलाओं को हर जगह समान भागीदारी का अधिकार है। इस तरह के भेदभाव के सामने आपकी चुप्पी आपके नारी शक्ति के नारों की खोखलापन को उजागर करती है।
प्रियंका गाँधी का सवाल। … सक्षम महिलाओं का अपमान हमारे देश में कैसे होने दिया ?
प्रधानमंत्री जी, कृपया तालिबान के प्रतिनिधि के भारत दौरे पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिला पत्रकारों को हटाए जाने पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें। यदि महिलाओं के अधिकारों के प्रति आपकी मान्यता एक चुनाव से दूसरे चुनाव तक अपनी सुविधानुसार दिखावा मात्र नहीं है, तो फिर भारत की कुछ सबसे सक्षम महिलाओं का अपमान हमारे देश में कैसे होने दिया गया, जबकि महिलाएं ही इसकी रीढ़ और गौरव हैं।