Awaaz India Tv

यूपी में नया फरमान ! …. करवा चौथ पर मुस्लिम युवको के हाथों मेहँदी न लगवाएं हिन्दू महिलाएं

यूपी में नया फरमान ! …. करवा चौथ पर मुस्लिम युवको के हाथों मेहँदी न लगवाएं हिन्दू महिलाएं

मुजफ्फरनगर में हिंदू संगठनों की महिलाओं ने करवा चौथ पर गैर-हिंदुओं से मेहंदी न लगवाने की चेतावनी दी है. उनका आरोप है कि यह ‘मेहंदी जिहाद’ है जो ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देता है. क्रांति सेना की महिला विंग आधार कार्ड जांच कर गैर-समुदाय के मेहंदी लगाने वालों की पहचान करेगी. पकड़े जाने पर लाठियों से सबक सिखाने की भी चेतावनी दी गई है.

उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में हिंदू संगठन की महिलाओं ने एक मीटिंग कर चेतावनी दी है कि करवा चौथ पर गैर धर्म के लोगों से मेहंदी ना लगवाये. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा पाया गया तो हिंदू संगठन की महिला लट्ठ से इलाज करेंगी. इसी को लेकर जिले भर में मेहंदी स्टॉल पर पहचान अभियान भी चलाएंगे. इस दौरान करवा चौथ से ठीक पहले हिंदू संगठन की महिलाऐ लाठियों का पूजन करती नजर आईं. वहीं अब ये सवाल भी उठ रहा है कि हिंदू संगठनों की महिलाओं ने करवा चौथ त्यौहार पर लगने वाली मेहंदी पर भी मजहबी रंग चढ़ा दिया है.

दरअसल, क्रांति सेना की महिला मोर्चा टीम ने चेतावनी दी हैं कि मुजफ्फरनगर जिले में घूम-घूमकर उन गैर समुदाय के युवकों को तलाश करेंगे जो करवा चौथ पर हिंदू महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाने का काम करते हैं. क्रांति सेना का मानना है कि करवा चौथ के अवसर पर हिंदू बहन-बेटियों के हाथों में मेहंदी लगाकर गैर समुदाय ( मुस्लिम समाज ) के युवक मेहंदी जिहाद के नाम पर लव जिहाद फैलाते है.

करवा चौथ को लेकर तैयारी
क्रांति सेना की टीम सड़कों पर उतरकर बाजारों में दुकानों पर जाकर मेहंदी लगाने वाले युवकों के आधार कार्ड चेक कर पहचान करेंगी. अगर इस दौरान कोई गैर समुदाय का युवक उनके हाथ चढ़ गया तो वह उसे अपने स्टाइल में लाठियों से सबक सिखाने का काम भी करेगी. हिंदू संगठन की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसकी जानकारी वह पहले स्थानीय पुलिस को भी देगी, जिसके बाद मेहंदी जिहाद पर वह अपने इस अभियान को आगे बढ़ाएंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *