कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेन्स टेस्ट NEET) को स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने ट्विटर का माध्यम से कहा कि छात्रों को एक निष्पक्ष मौका मिलना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, “भारत सरकार को छात्रों की परेशानी नहीं दिख रही है। नीट परीक्षा को स्थगित करिये। छात्रों को निष्पक्ष मौका दीजिये।”
इन छात्रों का कहना है कि NEET UG 2021 सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा सहित कई अन्य एग्जाम से टकरा रही है इसलिए इसे स्थगित किया जाना चाहिए. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नीट परीक्षा की तारीख टालने से इंकार कर दिया।
बता दें कि NEET 2021 परीक्षा 12 सितंबर को प्रस्तावित है.
गौरतलब है कि देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा सोमवार को छात्रों के एक बैंच द्वारा नीट यूजी परीक्षा 2021 को स्थगित करने संबंधी दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता है और और यदि परीक्षा को फिर से निर्धारित किया जाता है तो यह अधिकांश छात्रों के लिए “बहुत अनुचित” होगा.इसलिए परीक्षा तय तारीख 12 सितंबर 2021 को ही आयोजित की जाएगी.