Awaaz India Tv

तालिबान ने कार्यवाहक सरकार का ऐलान किया, मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद प्रधानमंत्री नियुक्त

तालिबान ने कार्यवाहक सरकार का ऐलान किया, मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद प्रधानमंत्री नियुक्त

तालिबान ने कार्यवाहक सरकार का ऐलान कर दिया है। मुल्लाह मोहम्मद हसन कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किये गए है. तालिबान ने अपने सरकार के मंत्रियों के नामों का भी ऐलान कर दिया है. हक्कानी नेटवर्क के सिराजुद्दीन हक्कानी कार्यवाहक गृहमंत्री बनाये गए है। मुल्लाह ओमर के लड़के मुल्लाह याकूब रक्षामंत्री होंगे। तालिबान ने बताया है कि अभी एक केयरटेकर कैबिनेट सरकार की जिम्मेदारी संभालेगी। 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्ज़ा कर लिया था।

तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने काबुल में एक प्रैस वार्ता में तालिबान की नई सरकार की घोषणा की है। तालिबान ने बिना किसी खास समारोह के सरकार की घोषणा की है, समारोह बुधवार को हो सकता है।

जबीहुल्लाह मुजाहिद ने राजधानी काबुल में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में अभी के लिए कार्यवाहक सरकार होगी जिसमें सुधार, बदलाव और अन्य बुनियादी कदमों की गुंजाइश होगी।” उन्होंने कहा कि चुनाव अभी नजर नहीं आ रहे हैं। मुजाहिद ने कहा, “अगली सरकार तय करेगी कि अगली प्रक्रिया कैसे आगे बढ़ेगी।”

मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान में जंग खत्म हो चुकी है, अब हम सब मिलकर काम करेंगे और देश का पुनर्निर्माण करेंगे. इस बीच अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने से ठीक पहले तुर्की के विदेश मंत्री यूसुफ एरिम ने अहम बयान दिया है। यूसुफ ने कहा- हमारी दुनिया को यही सलाह है कि वो तालिबान की सरकार को मान्यता देने में किसी तरह की जल्दबाजी न करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *