Awaaz India Tv

सपा-बसपा से गठबंधन के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पहल

सपा-बसपा से गठबंधन के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पहल

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या में रैली कर यूपी में अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार शुरू किया. अयोध्या-प्रयागराज बाईपास के पास स्थित ओदरा गांव में दलित-शोषित-वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और बसपा के साथ भी गठबंधन पर उनकी भूमिका हमेशा सकारात्मक रही है, बशर्ते की वे उन्हें साथ लें. ओवैसी ने कहा कि वह मुसलमानों को सत्ता में हिस्सेदारी दिलाने को यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बाहुबली नेता अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी उन्होंने AIMIM ज्वाइन करा दी.

अयोध्या के रुदौली कस्बे में ओवैसी की पार्टी की यह पहली चुनावी जनसभा थी. रुदौली एक मुस्लिम बहुल सीट है, जहां 27 फीसद से ज्यादा मुस्लिम वोट हैं. ओवैसी ने यहां से उम्मीदवार उतराने का ऐलान किया. ओवैसी पर इल्जाम लगता है कि वो गैर-भाजपा वोट काटने के लिए आए हैं.

ओवैसी की रुदौली कस्बे में होने वाली पहली चुनावी सभा के पोस्टरों में जिले का नाम अयोध्या के बजाय फैजाबाद लिख दिया गया था. इसे लेकर भी मीडिया में खबरें चल रही थीं. ओवैसी ने इसके ऊपर भी चुटली ली. उन्होंने कहा, ‘हम जब यहां आ रहे थे तो दो दिन से हमारे मीडिया के बड़े-बड़े लोग यह बोलना शुरू कर दिया कि ओवैसी अयोध्या नहीं जा रहे हैं. ओवैसी अयोध्या का नाम नहीं लेते, मैंने कहा भाई साहब अयोध्या भी भारत में है. फैजाबाद भी भारत में है और ओवैसी भी भारत में है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *