आईपीएस वाई पूरन कुमार की कथित आत्महत्या के बाद सोनिया गांधी ने उनकी पत्नी को पत्र लिखा है. उन्होंने सत्ता में बैठे लोगों के “पक्षपाती रवैये” को सामाजिक न्याय से वंचित करने वाला बताया. कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों पर “मानसिक उत्पीड़न” का आरोप लगाते हुए सुसाइड नोट छोड़ा था. चंडीगढ़ पुलिस ने मामले की जांच के लिए SIT गठित की है.
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी को पत्र लिखा है और कहा है कि उनकी मृत्यु इस बात की याद दिलाती है कि सत्ता में बैठे लोगों का “पूर्वाग्रही और पक्षपातपूर्ण” रवैया वरिष्ठतम अधिकारियों को भी सामाजिक न्याय से वंचित करता है.
उन्होंने कहा कि वह और देश के लाखों लोग न्याय की राह पर उनके साथ हैं.२००१ बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी, ५२ वर्षीय पूरन कुमार ने मंगलवार को चंडीगढ़ सेक्टर ११ स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मार ली. उनकी पत्नी, एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, हरियाणा सरकार में आयुक्त और सचिव हैं.
सोनिया गांधी ने मौत को बताया बेहद दुखद
सोनिया गांधी ने शुक्रवार को अपने पत्र में कहा, “आपके पति और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, वाई पूरन कुमार के दुखद निधन की खबर स्तब्ध करने वाली और बेहद दुखद है. इस कठिन समय में मैं आपको और आपके पूरे परिवार को अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं.” साथ ही कहा, “वाई पूरन कुमार का निधन हमें याद दिलाता है कि आज भी सत्ता में बैठे लोगों का पूर्वाग्रही और पक्षपातपूर्ण रवैया वरिष्ठतम अधिकारियों को भी सामाजिक न्याय से वंचित रखता है. मैं और देश के लाखों लोग न्याय की इस राह पर आपके साथ हैं.” उन्होंने कहा, “ईश्वर आपको इस कठिन परिस्थिति में धैर्य, साहस और शक्ति प्रदान करे.”