आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू है, ऐसे में विगत रात लोगों को घर घर जाकर पैसे बाटते हुए BJP प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू है, ऐसे में विगत रात लोगों को घर घर जाकर पैसे बाटते हुए BJP प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इससे पहले भी विपक्ष लगातार लोकतंत्र पर हो रहे प्रहार और पैसों से चुनाव को खरीदने का आरोप बीजेपी पर कर रहा है. बावजूद इसके चुनाव आयोग शांत मुद्रा में बैठकर तमाशा देखने भर का काम कर रहा है.
सोशल मीडिया पर BJP प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता खुलेआम पैसे से बाटने का वीडियो साझा करते हुए इंडियन युथ कांग्रेस ने कहा है कि कल आधी रात बिहार के चिरैया में जो हुआ, वो सिर्फ़ चुनाव नहीं… लोकतंत्र की नीलामी है! BJP प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता खुलेआम नक़द बाँटते हुए कैमरे में कैद हुए हैं एक तरफ़ “आचार संहिता” की बात की जाती है तो दूसरी तरफ नोटों से वोट खरीदने की साज़िश खुलेआम हो रही है. क्या चुनाव आयोग अब भी आँख मूँद कर बैठेगा?
ज्ञात हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री भी शामिल हैं. बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 45,399 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे, जिनमें से 40,073 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं. कुल मतदाताओं में 1.75 करोड़ महिलाएं हैं. हिसुआ सीट (नवादा) में सबसे अधिक 3.67 लाख मतदाता हैं, जबकि लौरिया, चनपटिया, रक्सौल, त्रिवेणीगंज, सुगौली और बनमखी में प्रत्याशियों की संख्या सबसे ज्यादा (22-22) है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों के लिए मतदान हुआ था, जिसमें 65% से अधिक पोलिंग दर्ज हुई थी.


