जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में आज शैक्षणिक वर्ष २०२५-२६ के लिए छात्र संघ चुनाव सम्पन्न हुए। एबीवीपी और लेफ्ट ने अध्यक्ष सहित कई पदों पर अपने अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के लिए चार नवंबर का दिन खास है। दरअसल, जेएनयू में आज शैक्षणिक वर्ष २०२५-२६ के लिए मतदान ख़त्म हो गया हैं. पूरे दिन चलने वाले यूनिवर्सिटी इलेक्शन में यूनिवर्सिटी के सभी छात्र जेएनएसयू पैनल के लिए नए लोगों को चुनेंगे।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है। चुनाव समिति के अनुसार, मतगणना रात 9 बजे शुरू होगी और अंतिम परिणाम 6 नवंबर को घोषित किए जाएँगे। इससे पहले मंगलवार को, छात्रों ने एक नए केंद्रीय पैनल और परिसर के स्कूलों के लिए पार्षदों का चुनाव करने के लिए मतदान किया। इस वर्ष, लगभग 9,043 छात्र मतदान के पात्र थे।
जयभीम के नारों से गूंज उठा JNU परिसर
छात्र संघ चुनाव में फूले अम्बेडकर और कांशीराम की विचारधारा पर चुनाव लड़ने वाली BAPSA ने JNU में सबको अम्बेडकर का नाम लेने और जय भीम का नारा लगाने के लिए विवश कर दिया हैं यह एक बड़ा परिवर्तन हैं, ऐसा मत X पर गौरव पल ने व्यक्त किया है. BSP की तरफ BAPSA की विचारधारा सामजिक न्याय नहीं सामजिक परिवर्तन हैं।
केंद्रीय पैनल के चार प्रमुख पदों – अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव – के लिए बीस उम्मीदवार मैदान में हैं। केंद्रीय पैनल के लिए लगभग 30 प्रतिशत और स्कूल पार्षद पदों के लिए 25 प्रतिशत नामांकन महिला उम्मीदवारों के हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने ‘प्रदर्शन और राष्ट्रवाद’ के विषय पर प्रचार किया है, जबकि वामपंथी गुट ने समावेशिता, सुलभता और छात्र कल्याण पर ज़ोर दिया है।
६ नवंबर को रिजल्ट
एबीवीपी और लेफ्ट दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन ६ नवंबर चुनाव परिणाम बताएंगे कि जेएनयूएसयू में किसकी जीत होगी और किसकी हार होगी।
मैदान में इतने उम्मीदवार
प्रेजिडेंट पोस्ट के लिए अदिति मिश्रा, अंगद सिंह, राज रतन राजोरिया, शिंदे विजयलक्ष्मी व्यंकट राव, शीर्ष इंदु, विकास पटेल और विकास
वाइस प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए किझाकूट गोपिका बाबू, शेख शाहनवाज़ आलम और तान्या कुमारी मैदान में हैं।
जनरल सक्रेटरी पोस्ट के लिए गोपी कृष्णन यू, प्रीति, राजेश्वर कांत दुबे, शुएब खान और सुनील यादव चुनाव लड़ रहे हैं।
जॉइंट सेक्रेटरी पोस्ट के लिए अनुज, दानिश अली, कुलदीप ओझा, मनमोहन मित्रुका और रवि राज एक दूसरे को टक्कर देंगे।


