Awaaz India Tv

बिलासपुर में मेमू ट्रेन और मालगाड़ी की भयानक टक्कर, 4 यात्रियों की मौत, कई घायल

बिलासपुर में मेमू ट्रेन और मालगाड़ी की भयानक टक्कर, 4 यात्रियों की मौत, कई घायल

बिलासपुर के लालखदान में हावड़ा रूट पर मेमू ट्रेन और मालगाड़ी की जोरदार टक्कर हुई, जिसमें 4 यात्रियों की मौत और दर्जनों घायल हुए. कई डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे और स्थानीय रेस्क्यू टीम्स राहत कार्य में जुटी हैं. ट्रेन परिचालन ठप, कुछ ट्रेनों को डायवर्ट या रद्द किया गया. हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमिटी गठित की गई है.

बिलासपुर रेलवे डिवीजन के अंतर्गत लालखदान क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे एक दिल दहला देने वाला ट्रेन हादसा हो गया. हावड़ा रूट पर चल रही एक पैसेंजर मेमू ट्रेन का एक डिब्बा अचानक मालगाड़ी से आमने-सामने टकरा गया. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि मेमू ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में कम से कम ४ यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में कुछ की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

हादसा बिलासपुर स्टेशन से महज कुछ किलोमीटर दूर लालखदान के पास हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेमू ट्रेन हावड़ा की ओर जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी से उसकी भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद मेमू ट्रेन का आगे का डिब्बा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि मालगाड़ी के इंजन में भी गंभीर नुकसान पहुंचा. पटरी से उतरे डिब्बों ने आसपास के क्षेत्र को युद्धक्षेत्र जैसा बना दिया. यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें और धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया. कई यात्री डिब्बों में फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मियों ने किसी तरह बाहर निकाला.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *