पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर RJD की समीक्षा बैठक में लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी को नेता प्रतिपक्ष बनाए रखने का फैसला किया. बैठक के दौरान चुनावी हार के कारणों पर भी चर्चा हुई.
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद सोमवार को पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी की समीक्षा बैठक बुलाई गयी. राजद (RJD) की समीक्षा बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने यह साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव आगे भी नेता प्रतिपक्ष बने रहेंगे और पार्टी आने वाले दिनों में उनके दिशा–निर्देश पर ही अपना राजनीतिक सफर तय करेगी.
आरजेडी की समीक्षा बैठक में चुनावी हार को लेकर विस्तृत मंथन हुआ, जिसमें कई विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने अपनी-अपनी राय रखी. सूत्र बताते हैं कि समीक्षा बैठक में पार्टी ने चुनाव हार की पृष्ठभूमि पर विस्तार से चर्चा की. सूत्रों के मुताबिक बैठक में यह भी चर्चा हुई कि“कई क्षेत्रों में महिलाओं को दस हजार रुपये देकर वोट खरीदे गए.”
सूत्रों के अनुसार बैठक में तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता के रूप में पार्टी में सक्रिय बने रहने की बात कही थी. लेकिन, मौजूद विधायकों, पूर्व विधायकों और नेताओं ने तेजस्वी यादव की इस बात को मानने से इंकार कर दिया. उन्होंने तेजस्वी यादव को ही नेता प्रतिपक्ष बनाने की अपील की. पार्टी के सदस्यों की अपील पर लालू प्रसाद यादव ने सहमति दी. इस दौरान लालू यादव ने कहा कि घर का विवाद घर के लोग सुलझा लेंगे, आप लोग चिंता मत करें.
बता दें, रोहिणी आचार्या ने जिस तरह से बिहार चुनाव परिणाम के बाद तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव और रमीज पर गंभीर आरोप लगाए थे उसके बाद आरजेडी में कुछ बदलाव की चर्चा हो रही थी. लेकिन, समीक्षा बैठक में इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.


