बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. एक तरफ प्रचंड जीत के बाद एनडीए मुख्यमंत्री पद की तैयारी में लगी है. दिल्ली से पटना तक बैठकों का दौर जारी है. वहीं, हार के बाद तेजस्वी भी मंथन में जुटे हुए हैं. उन्होंने सभी हारे हुए उम्मीदवारों को पटना में तलब किया है.
बिहार चुनाव संपन्न हो गया है. एनडीए (202 सीट) को प्रचंड बहुमत मिली है. अब मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है, तो दूसरी ओर हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में मंथन का दौर जारी है. प्राप्त सूत्रों के मुताबिक 22 नवंबर से पहले बिहार को नया मुख्यमंत्री मिलेगा. एनडीए के सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार ही बिहार के नए मुख्यमंत्री बनेंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तारीखों का ऐलान करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को राजभवन में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे.
बिहार में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद दिल्ली से पटना तक नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. बिहार में सरकार गठन को लेकर एनडीए गठबंधन की पार्टियों के विधायकों के बैठकों का दौर जारी है. इधर, रविवार को जदयू के कद्दावर नेता संजय झा और ललन सिंह ने अमित शाह से मुलाकात की. विपक्ष में हार के बाद मायूसी का माहौल है. चुनाव में हार के बाद तेजस्वी यादव ने सोमवार कल समीक्षा बैठक बुलाई. बैठक में आरजेडी विधायक और हारे उम्मीदवार शामिल होंगे. वहीं, अगले हफ्ते एनडीए ने सभी दलों के विधेयकों की बैठक बुलाई है.
रोहिणी आचार्य के राजनीति और परिवार छोड़ने पर विवाद, भाजपा ने लालू पर बोला हमला
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा अपने परिवार से रिश्ता तोड़ने पर बीजेपी के नेताओं ने हमला बोला है. सांसद संजय जायसवाल ने बयान जारी कर कहा कि अगर आप गलत तरीके से पैसा कमाते हैं तो आप अपना परिवार खो देते हैं. वहीं, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैं लालू यादव और राबड़ी देवी से अनुरोध करूंगा कि वे अपने परिवार को टूटने से बचाएं.


