केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लाल किले के पास हुए विस्फोट की घटना के बाद मंगलवार को एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.इस विस्फोट में 9 लोग मारे गए हैं. विस्फोट के बाद, राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए बम धमाके में कुल 9 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच संदिग्ध हमलावर की एक तस्वीर भी सामने आई है. संदिग्ध का नाम डॉक्ट उमर मोहम्मद बताया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि उमर ने ही ये धमाका किया था. वहीं सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
संदिग्ध को कार देने वाले तारिक अहमद की फोटो आई सामने
दिल्ली में लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में पुलिस ने सोमवार रात पुलवामा के अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन के पम्पोर इलाके से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए तीनों संदिग्ध पुलवामा जिले के निवासी हैं. तारिक अहमद मलिक (पुत्र गुलाम अहमद मलिक) एटीएम गार्ड है. आमिर राशिद (पुत्र एबी राशिद मीर, वायरल तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति, तारिक का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा था) और उमर राशिद (पुत्र एबी राशिद मीर) हैं. आमिर और उमर दोनों भाई हैं. जानकारी के अनुसार, तारिक अहमद और आमिर राशिद को श्रीनगर लाया गया है, जबकि उमर राशिद अभी पम्पोर पुलिस स्टेशन में है और उससे पूछताछ जारी है.
अमरोहा के दो दोस्तों की मौत, बीमार रिश्तेदार से आए थे मिलने के लिए
दिल्ली ब्लास्ट मे अमरोहा के दो दोस्तों की मौत हो गई है. इनके नाम लोकेश अग्रवाल और अशोक कुमार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ये दोनों कल दिल्ली में अपने एक बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए अस्पताल गए थे. मृतक लोकेश और अशोक दोनों आपस मे दोस्त थे. लोकेश ने अशोक को फोन करके लाल किला मेट्रो स्टेशन पर बुलाया था.


