Awaaz India Tv

बसपा की विशाल रैली से पहले लखनऊ में रूट डायवर्जन, जानें कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद

बसपा की विशाल रैली से पहले लखनऊ में रूट डायवर्जन, जानें कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद

बहुजन समाज पार्टी संस्थापक कांशीरामजी के १९ वें परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में बसपा का शक्ति प्रदर्शन होगा. मायावती लंबे समय बाद मंच पर दिखेंगी, आकाश आनंद रैली की तैयारियों की कमान संभाल रहे हैं. अनुमानित पांच लाख की भीड़ के चलते राजधानी में बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा.

लखनऊ: ९ अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की एक बड़ी रैली होने जा रही है. यह रैली पार्टी के संस्थापक कांशीराम के १९ वें परिनिर्वाण दिवस पर गुरुवार को लखनऊ स्थित कांशीराम स्मारक स्थल होगी. पार्टी ने इस आयोजन के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने और आने वाले चुनावों से पहले अपनी ताकत दिखाने की पूरी तैयारी कर ली है.

इस रैली की खास बात यह है कि बसपा सुप्रीमो मायावती लंबे समय बाद मंच पर दिखाई देंगी. पार्टी संगठन में हुए हालिया बदलावों के बाद यह उनका पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम होगा. इस रैली की तैयारियों की कमान मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद संभाल रहे हैं. इस रैली के मद्देनजर ९ अक्टूबर को राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. कार्यक्रम के दौरान सुबह ७ बजे से समाप्ति तक सामान्य वाहनों के कई प्रमुख मार्गों पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

जानिए ट्रैफिक डायवर्जन के प्रमुख रूट:-

– कानपुर रोड-आलमबाग-पारा से आने वाला यातायात बाराबिरवा चौराहे से कांशीराम स्मारक की ओर नहीं जा सकेगा। वैकल्पिक मार्ग टेढ़ी पुलिया, पिकेडली तिराहा.
– बंगला बाजार पुल चौराहा से कांशीराम स्मारक की ओर जाने वाले मार्ग बंद रहेंगे. वैकल्पिक मार्ग किला चौराहा-फतेह अली तालाब तिराहा.
– चारबाग-केकेसी की ओर से आने वाला ट्रैफिक कुंवर जगदीश चौराहे से बंगला बाजार की ओर नहीं जा पाएगा. वैकल्पिक मार्ग छप्पन चौराहा, करियप्पा चौराहा.
– हजरतगंज-गोमतीनगर से एयरपोर्ट जाने वाले वाहन तेलीबाग होते हुए शहीद पथ से जाएंगे.
– रायबरेली रोड से आने वाले वाहन तेलीबाग पुल से बंगला बाजार नहीं जा सकेंगे. उन्हें करियप्पा चौराहा होकर जाना होगा.
– एम्बुलेंस, फायर सर्विस, शव वाहन और स्कूली वाहनों पर यह डायवर्जन लागू नहीं होगा.

ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *