Awaaz India Tv

BSP का हर फैसला जनता के हित और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए : मायावती

BSP का हर फैसला जनता के हित और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए : मायावती

कांशीरामजी के १९ वे परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मायावती ने कांशीरामजी को श्रद्धांजलि ार्प्त की. साथ ही लाखों की संख्या में पहुंचे बसपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांशीरामजी का जीवन बहुजन समाज के हित में समर्पित रहा। ऐसे महान व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने के लिए मेरे साथ आप सभी लाखों की संख्या में उपस्थित हैं. उन्होंने कहा कि बीएसपी किसी के दबाव में नहीं चलती, न किसी राजनीतिक दल के साथ समझौते की राजनीति करती है. पार्टी का हर फैसला जनता के हित और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए लिया जाता है.

अकेले लड़ेंगे २०२७ का चुनाव- मायावती
मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि २०२७ का विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी अकेले लड़ेगी. हमने ये फैसला पुराने नतीजों को देखते हुए लिया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन से हमारी पार्टी का कोई लाभ नहीं हुआ है. अपर कास्ट वोट हमारे प्रत्याशी को ट्रांसफर नहीं होते हैं.
आगे कहा कि पार्टी को अकेले चुनाव लड़ने पर लाभ होता है. पार्टी गठबंधन के सरकार में कभी कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई, सरकार गिर गई. मायावती ने दावा किया कि २०२७ में बीएसपी सत्ता में वापसी करेगी.आकाश आनंद को लेकर मायावती ने कहा कि पार्टी के लोग आकाश आनंद के साथ खड़े रहेंगे. हमेशा साथ देंगे, जैसे कांशीराम के रहते और उनके बाद भी पार्टी के लोगों ने मेरा साथ दिया है.

योगी सरकार की मायावती ने की तारीफ
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वे मौजूदा सरकार की आभारी हैं. इसलिए अंबेडकर पार्क में आने वाले लोगों से मिले टिकटों का पैसा सपा सरकार की तरह दबाकर नहीं रखा गया. बसपा के आग्रह पर पार्क की मरम्मत पर पूरा खर्च किया गया. जबकि पार्क के रखरखाव पर सपा सरकार ने एक पैसा भी खर्च नहीं किया था. उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जब वे सत्ता से बाहर हैं, तो मीडिया पर खबर छपवा रहे थे कि कांशीराम के नाम पर संगोष्ठी करेंगे. जब वे सरकार में रहते थे, तब उन्हें कुछ याद नहीं आता था. जैसे ही सपा पावर में आई, सब नाम बदल दिए.

बसपा सुप्रिमो ने बताया सच
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक बार फिर अपने राजनीतिक विरोधियों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक अफवाहों से सावधान रहें. उन्होंने कहा कि ९ अक्टूबर के कार्यक्रम की घोषणा होते ही पिछले महीने से ही कुछ विपक्षी पार्टियों ने योजनाबद्ध तरीके से झूठी खबरें फैलानी शुरू कर दी थीं. इन अफवाहों में यह कहा जा रहा था कि कुछ दूसरी पार्टियों के वरिष्ठ नेता, जिनमें समाजवादी पार्टी के आजम खान का नाम भी लिया जा रहा था, बीएसपी के संपर्क में हैं और वह खुद उनसे दिल्ली या लखनऊ में गुप्त रूप से मिली हैं.
उन्होंने इन दावों को पूरी तरह निराधार बताया. सख्त लहजे में कहा, मिलना तो बहुत दूर की बात है, मैंने कभी किसी से छिपकर मुलाकात नहीं की है. जब भी मिलती हूं, खुलकर और साफ नीयत से मिलती हूं. बीएसपी प्रमुख ने कहा कि इस तरह की झूठी खबरें फैलाकर विपक्ष जनता को भ्रमित करना चाहता है. कुछ राजनीतिक दल बीएसपी के बढ़ते जनसमर्थन और संगठन की मजबूती से घबराए हुए हैं, इसलिए वे पार्टी की साख को कमजोर करने के लिए फर्जी प्रचार का सहारा ले रहे हैं.

कार्यकर्ताओं से की ये अपील
मायावती ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांशीरामजी का जीवन बहुजन समाज के हित में समर्पित रहा . उनका जीवन हमारे लिए यादगार रहेगा,ऐसे महान व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने के लिए मेरे साथ आप सभी लाखों की संख्या में उपस्थित हैं. पिछले सारा भीड़ का रिकॉर्ड तोडकर आज यहाँ आप सभी उपस्थित हैं इसलिए पार्टी आप की आभारी हैं.मायावती ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अपने मिशन पर पूरी निष्ठा से जुटे रहें. उन्होंने दोहराया कि बीएसपी ही वह पार्टी है जो दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीब सवर्णों के अधिकारों की सच्ची लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पार्टी संगठन को और मजबूत किया जाएगा और जनता के हित में निर्णायक कदम उठाए जाएंगे. अंत में उन्होंने कहा कि बीएसपी किसी के दबाव में नहीं चलती, न किसी राजनीतिक दल के साथ समझौते की राजनीति करती है. पार्टी का हर फैसला जनता के हित और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए लिया जाता है.

Photo Credit : Vimal Varun

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *