समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से रामपुर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. आजम २३ सितंबर को सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं. रिहाई के बाद पहली बार सपा का कोई बड़ा नेता उनसे मिलने पहुंचा. इस मुलाकात से पहले आजम खान से एक अपील की थी. उन्होंने अखिलेश यादव से कहा था कि वो अकेले आएं. साथ में किसी को लेकर ना आएं. आजम की इस बात को अखिलेश यादव ने मान भी लिया.
अखिलेश ने रामपुर के सांसद नदवी को बरेली एयरपोर्ट पर ही उतार दिया. माना जाता है कि नदवी और आजम खान के बीच मनमुटाव रहा है. आजम की बातों से लग भी रहा था कि वह नहीं चाहते हैं रामपुर के सांसद अखिलेश के साथ उनके आवास पहुंचे.

आजम खान ने क्या कहा था?
अखिलेश यादव से मुलाकात से पहले आजम खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अखिलेश यादव के अलावा किसी से भी नहीं मिलेंगे. अखिलेश यादव विमान से लखनऊ से बरेली पहुंचे. उसके बाद हेलीकाप्टर से रामपुर रवाना हुए. उनका हेलीकॉप्टर मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय परिसर में उतरा, जहां आजम खान ने उनकी अगवानी की. उसके बाद आजम उन्हें अपने घर ले गए. अखिलेश यादव अकेले आजम खान के घर पहुंचे हैं.
आजम खान को सपा का मुस्लिम चेहरा माना जाता रहा है. वह डकैती और चोरी समेत विभिन्न आरोपों के 100 से अधिक मुकदमों में सीतापुर जेल में बंद थे. लगभग २३ महीने के बाद वह विगत २३ सितंबर को जमानत पर जेल से रिहा हुए थे. उसके बाद से अखिलेश और आजम खान की यह पहली मुलाकात है.