Awaaz India Tv

बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान, 2 चरणों में होंगे मतदान, जानें कब कहाँ होगा मतदान ?

बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान, 2 चरणों में होंगे मतदान, जानें कब कहाँ होगा मतदान ?

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा. ६ और ११ नवंबर को मतदान होगा और १४ नवंबर को नतीजे आएंगे. बिहार में २४३ सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल २२ नवंबर को समाप्त हो रहा है.

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा. ६ और ११ नवंबर को वोटिंग होगी और १४ नवंबर को नतीजे आएंगे. बिहार में २४३ सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल २२ नवंबर को समाप्त हो रहा है. बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है कि चुनाव दो फेज में होगा. २००५ से अभी तक ऐसा नहीं हुआ है.२०२० में तीन फेज में वोटिंग हुई थी जबकि २०१५ में पांच चरणों में मतदान हुआ था.

दो चरणों में होनेवाले चुनाव में ६ नवंबर को १२१ सीटों पर मतदान होगा तो ११ नवंबर को १२२ सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. इस सन्दर्भ में आयोजित पत्रकार परिषद् में चुनाव आयोग ने कहा कि अगर किसी का नाम छूट गया हो तो नामांकन के १० दिन पहले तक वो अपना नाम जुड़वा सकता है.
नामांकन फाइल के बाद कोई भी नाम जोड़ा नहीं जा सकता है. २४ जून से वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण किया गया तथा ३० सितंबर को आखिरी मतदाता सूची जारी हुई थी. चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार बिहार चुनाव सरल तथा पूर्ण पारदर्शी तरीके के होंगे.

चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो
बिहार चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो इसके लिए १७ नई पहल की गई है.इस दौरान किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी ऐसा इशारा चुनाव आयोग ने दिया. २४३ विधानसभा सीटों में २०३ – सामान्य , ०२ एस टी तथा एस सी की ३८ सीट है. बिहार में ३. ९२ करोड़ पुरुष मतदाता,३. ३४ करोड़ महिला ,१४ लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स, १४ हजार वोटर्स १०० साल से ऊपर के हैं. हर केंद्र पर १२०० से ज्यादा वोटर नहीं होंगे। दिव्यांगों को फॉर्म २० के जरिए होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है. बिहार चुनाव के लिए ९०४१२ पोलिंग स्टेशन, पोलिंग रूम के बाहर मोबाइल सेंटर रहेगा ऐसी जानकारी भी दी गयी है.

विगत रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा था कि राजनीतिक दलों ने छठ पूजा के तुरंत बाद चुनाव कराने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा है कि तमाम राजनीतिक दलों ने एक से दो चरणों में चुनाव की मांग की. बिहार में २०२० में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे. हाल ही में चुनाव आयोग की टीम दो दिन के बिहार दौरे पर पहुंची थी.रविवार को ECI ने प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों और नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि २२ नवंबर २०२५ से पहले बिहार चुनाव संपन्न हो जाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *