Awaaz India Tv

सोनम वांगचुक की पत्नी ने शेयर की पीएम मोदी की मोहम्मद यूनुस संग तस्वीर, पूछा- ये देशविरोधी नहीं तो..

सोनम वांगचुक की पत्नी ने शेयर की पीएम मोदी की मोहम्मद यूनुस संग तस्वीर, पूछा- ये देशविरोधी नहीं तो..

लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर किए गए आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के बाद गिरफ्तार सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लगे ‘देशविरोधी’ आरोपों का जवाब दिया है. सोमवार को उन्होंने दो तस्वीरें साझा कीं, जिनमें एक में वांगचुक और बांग्लादेश के अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस हैं और दूसरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूनुस के साथ दिखाई दे रहे हैं.

डॉ.गीतांजलि का तर्क
अंगमो ने X पोस्ट में लिखा, ‘अगर माननीय प्रधानमंत्री मोदी का मोहम्मद यूनुस से मिलना ठीक है, तो भारत के शिक्षाविद सोनम वांगचुक के लिए उनसे मिलना क्यों दिक्कत भरा है?’ उन्होंने कहा कि वांगचुक के भाषणों को गलत तरीके से पेश किया गया है . उन्होंने पहले भी प्रधानमंत्री को अपने तर्क में शामिल किया था और फरवरी 2025 में पाकिस्तान में आयोजित एक कार्यक्रम में वांगचुक ने पीएम मोदी की तारीफ की थी, जिसे उन्होंने पेशेवर और संयुक्त राष्ट्र के जलवायु सम्मेलन से जोड़कर समझाया.सोशल मीडिया पर वांगचुक पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने लद्दाख आंदोलन में हिंसा को उकसाया. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि वांगचुक ने नेपाल और बांग्लादेश में हालिया युवा आंदोलन और पिछले साल छात्रों द्वारा किए गए विरोध का हवाला दिया. सोनम वांगचुक अब जोधपुर जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत बंद हैं, जो बिना ट्रायल के 12 महीने तक गिरफ्तारी की अनुमति देता है.

तस्वीरों का सोर्स
सोशल मीडिया पर ‘देशविरोधी’ बताई जा रही वांगचुक और यूनूस की तस्वीर २०२० की है, जब वांगचुक ने ढाका स्थित ब्रिटिश उच्चायोग में यूनुस से मुलाकात की थी. वहीं, यूनुस और पीएम मोदी की तस्वीर अप्रैल २०२५ की है, जो बैंकाक में आयोजित शिखर सम्मेलन के दौरान ली गई थी.

भारतीय फ़ौज के जवानो ने देशद्रोही को प्यार और इज़्ज़त कैसे दी ?
अपनी और एक पोस्ट में गीतांजलि ने दूसरा सवाल यह पूछा है, की ऐसा कौन सा देशद्रोही होगा जो देश के जवानों को ठण्ड से बचाने के लिए टेन्ट की निर्मिति करे ताकी फ़ौज के जवान दुश्मन से लड़ सके. इसके अलावा अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक और तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा है की तस्वीर में सोनम वांगचुक को भारतीय फ़ौज के जनरल से लेकर वरिष्ठ कमांडेंट तक इतने प्यार और आदर के साथ क्यों सुन रहे है, अगर वह देशद्रोही है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *