Awaaz India Tv

जनाक्रोश के बाद पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दी दीक्षाभूमि को भेंट , २ अक्टूबर की तैयारियों का लिया जायजा

आगामी २ अक्टूबर को दशहरा और ६९ वे धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के उपलक्ष्य में देश और विदेशों से आनेवाले अनुयायियों की उचित सुविधाओ की तयारी का परिक्षण करने पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने आज दीक्षाभूमि को भेट दी.

नागपुर : धम्मचक्र प्रवर्तन दिन और दशहरे के अवसर पर नागपुर में लाखों की संख्या में आनेवाले अनुयायियों की उचित व्यवस्था करने का हमारा प्रयत्न है , इसके लिए एनएमसी , पुलिस विभाग तथा अन्य सम्बंधित सभी को उचित निर्देश दिए जा चुके हैं.ऐसी जानकारी चंद्रशेखर बावनकुले ने दी. दीक्षाभूमि समिती एवं अन्य अनेक सामाजिक संघटनाओ की तरफ से आये सुझाओ के आधार पर अनुयायियों की उचित व्यवस्था करने का हमारा प्रयत्न रहेगा ऐसा उन्होंने कहा.

स्कूल, हॉस्टल में रहने की व्यवस्था उपलब्ध
धम्म चक्र प्रवर्तन दिन लगभग १ महीना पहले आने से बारिश का मौसम पूरी तरह गया नहीं हैं। ऐसे में आनेवाले लोगो को रहने के लिए हॉस्टल, स्च्होल उपलब्ध करवाए जायेंगे ऐसी जानकारी बावनकुले ने दी. इसके साथ ही बिजली, पानी, शोचालय की व्यवस्था की जाएगी।

विकास कार्य की त्रुटियों को दूर किया जायेगा
लगभग १ वर्ष से बंद विकास कार्य कब शुरू होगा इस प्रश्न के उत्तर में बावनकुले ने कहा की पिछले बार की योजना में कुछ त्रुटियाँ थी जिसपर लोगों ने एतराज़ जताया था. धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के बाद , कुछ सामाजिक संघटनाये , दीक्षाभूमि समिति, और अधिकारी वर्गों की बैठक लेकर इस काम को भी जल्द शुरू किया जायेगा ऐसा आश्वासन भी बावनकुले इन्होने इस वक़्त दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *