प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में धरने पर बैठे युवाओं को अपना समर्थन दिया। बेरोजगार युवा मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं। वहीं आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे हैं।
देहरादून : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा युवाओं की लड़ाई को समर्थन देने के लिए देहरादून के गांधी पार्क में बेरोजगार युवाओं की मांगों को लेकर धरने पर बैठे। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग पूरी होने तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में बेरोजगारों का धरना जारी है। मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन समेत दरोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। शासन ने राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी निलंबित कर उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी संबद्ध कर दिया है।
आयोग की जांच में पाया गया कि वर्ष २०१८ से सुमन प्रश्पत्र बाहर भेजने वाले आरोपी खालिद के संपर्क में थी। उसकी भूमिका प्रश्नपत्र सॉल्वर के रूप में रही। साथ ही प्रश्नपत्र के तीन पन्नों को सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरे व्यक्ति को भेजने पर परीक्षा की गोपनीयता भंग करने की साजिश में संलिप्तता पाई गई।

भर्तियों के घोटाले में भाजपा से जुड़े अनेक लोगों के नाम उजागर
पिछले साढ़े आठ साल से भाजपा राज में राज्य सरकार के सभी विभागों में भर्तियां बंद पड़ी हैं और जहां भर्तियों के लिए कोई परीक्षा आयोजित की जाती है, वहां पेपर लीक हो जाता है। जिस युवक को राज्य निर्माण की लड़ाई में सबसे आगे की पंक्ति में होना चाहिए था वह अपने रोजगार को नकल माफिया से बचाने के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहा है। प्रदेश में नकल, पेपर लीक और भर्तियों के घोटाले में भाजपा से जुड़े अनेक लोगों के नाम उजागर होते रहे हैं, इसलिए भाजपा सरकार सीबीआई की जांच से कन्नी काट रही है।ऐसा मत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने व्यक्त किया.
उधर, हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने स्नातक स्तरीय परीक्षा के केंद्र पथरी के जट बहादरपुर स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात रहे दरोगा रोहित कुमार और सिपाही ब्रह्मदत्त जोशी को निलंबित कर दिया है। इसी केंद्र से खालिद ने पेपर के तीन पन्नों की फोटो खींचकर बाहर भेजी थी। एसएसपी ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच सीओ रुड़की नरेंद्र पंत को सौंपी गई है। एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी खालिद के अलावा उसकी बहन साबिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब एसआईटी मामले की जांच कर रही है।

फोरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार
प्रश्नपत्र बाहर आने के मामले में एसआईटी ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पत्र भेजकर जानकारी मांगी है। कहा है कि खालिद ने जिन चार परीक्षा केंद्रों के लिए आवेदन किए थे, उनमें प्रत्येक फार्म के साथ कितने और कौन से दस्तावेज दाखिल किए। उन दस्तावेजों की प्रति और जानकारी मांगी गई है। साथ ही मामले में बृहस्पतिवार को खालिद से रि-क्रिएट करवाए गए क्राइम सीन को दस्तावेजी साक्ष्य के तौर पर केस डायरी में दाखिल किया। एसआईटी को खालिद से जब्त मोबाइल की फोरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार है।

पेपर लीक मामले में मै हर छात्र के साथ मजबूती से खड़ा हूँ : राहुल गाँधी
पेपर लीक के मुद्दे पर राहुल गाँधी ने कहा कि देशभर में बार बार लीक होनेवाले पेपर की वजह से करोड़ों विद्यार्थियों का जीवन और भविष्य तबाह कर दिया है. लाखों लोगो ने इस परीक्षा के लिए म्हणत की, लेकिन बीजेपी की चोरी ने उनकी साडी मेहनत पर पानी फेर दिया. हम लगातार मांग कर रहे हैं की पेपर लीक को रोकने के लिए मज़बूत और पारदर्शी व्यवस्था बनायीं जाये लेकिन बीजेपी सर्कार इस तरफ आँखे मूंदकर बैठी हैं। उन्हें युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं है बल्कि अपनी सत्ता बचाये रखने की जद्दोजेहद में वह लगी है. राहुल गाँधी ने कहा की युवाओं के इस संघर्ष में मैं मज़बूती से उनके साथ खड़ा हूँ.

पेपर चोर गद्दी छोड़ के नारों से गूंजा परिसर
दिन रात मेहनत करने के बाद जब प्रश्नपत्रिका लीक हो गयी तो गुस्साए युवको ने पेपर चोर गद्दी छोड़ के नारे लगते हुए विरोध प्रदर्शन किया. पिछले कई वर्षो से नहीं के बराबर सरकारी नौकरी की जगह निकलती है, ऐसे में कोई परीक्षा होती भी है तो ज्यादातर उसका पेपर लीक हो जाता है, हमारी मांग सुनाने का समय भी सर्कार के पास नहीं है, ऐसा मत विरोध प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने व्यक्त किया है.