Awaaz India Tv

यूपी पंचायत चुनाव में दमखम के साथ उतरने के लिए बसपा का गांव-गांव चलेगा अभियान

यूपी पंचायत चुनाव में दमखम के साथ उतरने के लिए बसपा का गांव-गांव चलेगा अभियान

अगले साल यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव में बसपा पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. इसके लिए मायावती ने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर लोगों को जोड़ने की मुहीम चलाने का आवाहन किया है.

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी गांव-गांव तक अपनी पहुंच मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान शुरू कर चुकी है. बीएसपी का लक्ष्य इन चुनावों के जरिए 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत आधार तैयार करना है. पार्टी सुप्रीमो मायावती ने 7 सितंबर को लखनऊ में सभी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इस बैठक में पंचायत चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा. साथ ही , 9 अक्टूबर को पार्टी संस्थापक काशीराम के परिनिर्माण दिवस को लेकर भी योजना बनाई जाएगी.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी कैडर कैंप पर फोकस कर रही है. इसके लिए पदाधिकारी गांव-गांव जाकर कैंप कर रहे हैं और लोगों को पार्टी से जोड़ रहे हैं.प्रदेश में होनेवाले पंचायत चुनाव में दलित वोटरों को एकजुट करने और उनके हित में काम करने के निर्देश पक्ष के वरिष्ठ पदादिकारीयो ने कार्यकर्ताओं को दिए है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *