Awaaz India Tv

सितंबर में जमकर बरसेंगे बादल- मौसम विभाग

सितंबर में जमकर बरसेंगे बादल- मौसम विभाग

देश में सितम्बर में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है, अगस्त में सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी. भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी .अगस्त से पहले जून में भी सात फीसदी कम बारिश दर्ज की गई थी.आइएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया, ‘अगस्त में 28 अगस्त तक बारिश में 26 फीसद की कमी दर्ज की गई.’ बारिश में यह कमी उत्तर और मध्य भारत में दर्ज की गई है. जून में 10 फीसद अधिक बारिश दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सितंबर में जमकर बादल बरसेंगे। महापात्र ने कहा कि आइएमडी जल्द ही पूर्वानुमान जारी करेगा. आइएमडी ने पूर्व में इस साल सामान्य मानसून का अनुमान जताया था।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों तथा मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. महाराष्ट्र के कई इलाकों में आज सुबह से झमाझम तेज बारिश हो रही है. तेज बारिश से भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अगले 2 से 3 दिनों के दौरान इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, मॉनसून की अक्षीय रेखा सामान्य स्थिति के दक्षिण में है. 3 सितंबर के बाद एक बार फिर मॉनसून ट्रफ उत्तर की ओर बढ़ना शुरू होगा.


Image courtesy : Crane Worldwide Logistics

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *