Awaaz India Tv

नोबेल प्राइज पर मुझे दोष ना दें, डोनाल्ड ट्रंप के मैसेज पर नॉर्वे PM का जवाब

नोबेल प्राइज पर मुझे दोष ना दें, डोनाल्ड ट्रंप के मैसेज पर नॉर्वे PM का जवाब

डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को नोबेल शांति पुरस्कार ना मिलने के लिए नार्वे के प्रधानमंत्री पर गुस्सा निकाला है। इस पर नॉर्वे के पीएम की ओर से सफाई दी गई है कि ट्रंप के इल्जाम पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।

ओस्लो: नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनस गहर स्टोर ने नोबेल पुरस्कार के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जवाब दिया है। स्टोर ने कहा है कि नोबेल को लेकर उनकी सरकार पर ट्रंप का गुस्सा पूरी तरह नायाज है। स्टोर ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने उनको मैसेज करते हुए कहा कि वह नोबेल ना मिलने से निराश हैं और ग्रीनलैंड पर कब्जे की उनकी कोशिश इससे उभरी है। स्टोर ने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेताओं को चुनने में नॉर्वे सरकार की भूमिका नहीं होती है। यह पुरस्कार कमेटी स्वतंत्र रूप से देती है। ऐसे में ट्रंप की ओर से उनकी ओर उंगली उठाना ठीक नहीं है।

स्टोर ने अपने बयान में कहा, ‘मैंने प्रेसिडेंट ट्रंप को साफ-साफ बताया है कि यह अवॉर्ड एक इंडिपेंडेंट नोबेल कमेटी देती है, नॉर्वेजियन सरकार नहीं। ट्रंप ने मुझे मैसेज करते हुए कहा था कि नॉर्वे ने नोबेल पीस प्राइज नहीं दिया इसलिए वह ग्रीनलैंड पर कंट्रोल करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। मैंने उनसे साफ किया कि नोबेल पुरस्कार किसे मिलना है, इसमें नॉर्वे सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है।’

ग्रीनलैंड मामले में नोबेल की एंट्री
नॉर्वेजियन पीएम ने बताया कि उन्होंने और फिनलैंड के प्रेसिडेंट अलेक्जेंडर स्टब ने ग्रीनलैंड विवाद को लेकर यूरोपीय देशों के खिलाफ अमेरिका के प्रस्तावित टैरिफ पर ट्रंप से संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि हमने टैरिफ पर चर्चा करने के लिए ट्रंप से संपर्क किया लेकिन ट्रंप का जवाब एक अलग मोड़ ले गया।

ट्रंप ने नॉर्वे के पीएम से कहा कि यह देखते हुए कि आपके देश ने आठ से ज्यादा युद्ध रोकने पर भी मुझे नोबेल शांति पुरस्कार नहीं देने का फैसला किया। अब मुझे शांति के बारे में पूरी तरह से सोचने की कोई जरूरत महसूस नहीं होती है। अब अमेरिका के लिए जो अच्छा और सही है, उस पर ध्यान दिया जाएगा।

नॉर्वे ने डेनमार्क का समर्थन किया
नॉर्वे पीएम ने कहा है कि ग्रीनलैंड के मुद्दे पर वह डेनमार्क के साथ खड़े हैं। उन्होंने ट्रंप के दावों को खारिज करते हुए ग्रीनलैंड की सामूहिक रक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘ग्रीनलैंड डेनमार्क साम्राज्य का हिस्सा है और नॉर्वे इस मामले पर डेनमार्क का समर्थन करता है। हम इस बात का समर्थन करते हैं कि नाटो आर्कटिक में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कदम उठा रहा है।’

डोनाल्ड ट्रंप की ओर से काफी समय से ग्रीनलैंड पर कब्जे की बात कही जा रही है। हालांकि हालिया विवाद की शुरुआत शनिवार को हुई, जब डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह 1 फरवरी से डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड और फिनलैंड से आने वाले सामानों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे क्योंकि वह ग्रीनलैंड पर अमेरिका का साथ नहीं दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *