Awaaz India Tv

कोहली क्रिकेट के दूसरे टॉप स्कोरर बने:सबसे तेज 28 हजार रन बनाए

कोहली क्रिकेट के दूसरे टॉप स्कोरर बने:सबसे तेज 28 हजार रन बनाए

विराट कोहली के 93 रन की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। रविवार को वडोदरा में न्यूजीलैंड ने 300 रन बनाए। भारत ने वनडे में 20वीं बार 300+ रन का टारगेट चेज कर लिया। कोहली ने सबसे तेज 28 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड हासिल किया, वे इंटरनेशनल क्रिकेट के दूसरे टॉप स्कोरर भी बन गए।

विराट कोहली के 93 रन की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। रविवार को वडोदरा में न्यूजीलैंड ने 300 रन बनाए। भारत ने वनडे में 20वीं बार 300+ रन का टारगेट चेज कर लिया। कोहली ने सबसे तेज 28 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड हासिल किया, वे इंटरनेशनल क्रिकेट के दूसरे टॉप स्कोरर भी बन गए।

विराट का लगातार 5वां 50+ स्कोर
विराट कोहली ने वनडे में लगातार 5वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। वे अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में खाता भी नहीं खोल सके थे, लेकिन तीसरे मुकाबले में फिफ्टी लगा दी। फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 शतक और एक फिफ्टी लगा दी। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 93 रन बनाकर उन्होंने लगातार पांचवें वनडे में 50+ स्कोर बनाया।

विराट ने वनडे में 5वीं बार लगातार 5 पारियों में 50 से ज्यादा रन के स्कोर बनाए। इस रिकॉर्ड में वे टॉप पर हैं। उनके बाद साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और पाकिस्तान के बाबर आजम 2-2 बार ऐसा कर सके हैं।

सबसे तेज 28 हजार रन बनाए
कोहली ने 93 रन की पारी में 25वां रन बनाते ही अपने 28 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने 624 पारियां ही लीं। वे सबसे कम पारियों में इस रिकॉर्ड तक पहुंचे। उनसे पहले भारत के ही सचिन तेंदुलकर ने 644 पारियों में 28 हजार रन बनाए थे।

दूसरे टॉप स्कोरर बने विराट
विराट पारी में 42वां रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट के दूसरे टॉप रन स्कोरर बन गए। उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 28016 रन थे। कोहली के फिलहाल 28068 रन हो गए। भारत के ही सचिन तेंदुलकर 34357 रन बनाकर टॉप पर हैं।

20वीं बार 300+ का टारगेट चेज किया
टीम इंडिया ने 301 रन का टारगेट 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत ने वनडे में 20वीं बार 300 प्लस रन चेज किए। इस रिकॉर्ड में टीम इंडिया ही टॉप पर है। इंग्लैंड ने 15 और ऑस्ट्रेलिया ने 14 बार 300 प्लस रन का टारगेट सफलतापूर्वक चेज किया है।

विराट 90’s में आउट होने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय
37 साल 67 दिन उम्र के विराट कोहली वनडे में 90 से 99 रन के बीच आउट होने वाले भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 36 साल 282 दिन की उम्र में 90’s में आउट हुए थे। ओवरऑल विराट 9वीं बार 90 से 99 रन के बीच वनडे में आउट हुए। वे एक बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 रन पर भी आउट हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *