Awaaz India Tv

जनगणना2027 के लिए अधिसूचना जारी, जानिए पहले दौर में क्यों दर्ज होगा आपका घर

जनगणना2027 के लिए अधिसूचना जारी, जानिए पहले दौर में क्यों दर्ज होगा आपका घर

जनगणना 2027 अब शुरू होने वाली है. इसका पहला चरण 1 अप्रैल से शुरू होगा 30 सितंबर तक चलेगा. इसमें सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में जनगणना करने वाले आपके घरों पर पहुंचेंगे . इसे अपनी लिस्ट में दर्ज करेंगे. जाने उनका क्या होगा जिनके कई घर हैं.

7 जनवरी 2026 को केंद्रीय सरकार ने भारतीय जनगणना2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये दो चरणों में होगा. पहले चरण में 1 अप्रैल देशभर में मकानों को लिस्ट में दर्ज किया जाएगा. ये काम केंद्र सरकार के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त आफिस के जरिए होगा. इस सर्वे को लेकर कई सवाल लोगों की जेहन में हो सकता है जैसे मकान में आकर क्या क्या पूछा जाएगा. अगर आपके कई मकान हैं तो उसका क्या असर होगा.अगर आप किराएदार हैं तो मकान दर्ज करने आए कर्मचारी क्या जानेंगे.

भारत का रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त हर बार जनगणना का काम करता है. इस बार भी यही विभाग ये काम करेगा. ये विभाग गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है. इसमें ये ना केवल योजना बनाता है बल्कि डेटा जुटाता है और इसको प्रोसेस भी करता है. इससे संबंधित ट्रेनिंग और पब्लिकेशन का काम भी उसका है. इसका विभाग के मौजूदा आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण हैं. यह कार्यालय 1950 के दशक से स्थायी रूप से अस्तित्व में है. इसमें राज्य स्तर के निदेशालय मिलकर काम करते हैं.

2027 की जनगणना में कई नई चीजें और कई नई बातें शामिल की जा रही हैं. जैसे ये जनगणना डिजिटल होगी. इसमें ऐप, सेल्फ-एनुमरेशन और जाति गणना शामिल है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *