बिहार चुनाव रिजल्ट 2025 यानी बिहार चुनाव परिणाम की तस्वीर साफ होने लगी है. बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. बिहार की 243 सीटों के नतीजे आ रहे हैं. रुझानों में एनडीए 200 सीटों के करीब है. चलिए जानते हैं बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के हर अपडेट.
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 की तस्वीर साफ होने लगी है. बिहार में एनडीए की आंधी में महागठबंधन हांफता नजर आ रहा है. बिहार चुनाव के नतीजे एनडीए के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. बिहार की 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. बिहार चुनाव रिजल्ट के रुझानों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिल चुका है. रुझानों में एनडीए को 190 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि महागठबंधन 50 सीटों के आसपास है. रुझानों में भाजपा और जदयू की जोड़ी का जलवा दिख रहा है. रुझानों के मुताबिक, बिहार में अब भी नीतीश कुमार की जदयू ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव आयोग के नतीजों से शाम तक साफ हो जाएगा कि असल में किसकी सरकार बनेगी.
चुनाव आयोग के डेटा में भी एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. आज यानी 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से ही सभी सीटों पर काउंटिंग चल रही है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में पूरा हुआ. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर तो दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को हुई. इस चुनाव में रिकॉर्ड 67.13 फीसदी मतदान हुआ. यह साल 1951 के बाद से अब तक का सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत है. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. रुझानों में एनडीए ने यह आंकड़ा पार कर लिया है. एनडीए अभी दोहरे शतक के करीब है. बहरहाल, ज्यादतर एक्जिट पोल में एनडीए की जीत की संभावना जताई गई है. चलिए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के हर अपडेट को जानते हैं.


