Awaaz India Tv

राहुल गांधी का आरोप…..बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर कर रहे लोकतंत्र के साथ खिलवाड़

राहुल गांधी का आरोप…..बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर कर रहे लोकतंत्र के साथ खिलवाड़

पचमढ़ी में जंगल सफारी के दौरान राहुल गांधी ने हरियाणा और मध्य प्रदेश में वोट चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास सबूत हैं, जिन्हें धीरे-धीरे सार्वजनिक किया जाएगा. कांग्रेस कार्यकर्ता जमीन पर मेहनत कर लोकतंत्र बचाने के लिए खुलासा कर रहे हैं.

पचमढ़ी के घने जंगलों में कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी जंगल सफारी पर पहुंचे. उनके साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और कई अन्य नेता भी मौजूद थे. सुबह-सुबह जंगल की सैर का मजा लेते हुए सभी नेता एक साथ दिखे. हरी-भरी वादियां, जंगली जानवरों की आवाजें और ठंडी हवा ने सबको तरोताजा कर दिया.

सफारी के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात की. उन्होंने गंभीर मुद्दा उठाया. कहा कि हरियाणा चुनाव में बड़ा धांधली हुआ है. उन्होंने बताया, “हरियाणा वाला प्रेजेंटेशन आपने देखा? वहां 25 लाख वोट चोरी हुए. आठ में से एक वोट गायब कर दिया गया.” राहुल ने दावा किया कि डेटा देखने के बाद उन्हें यकीन हो गया है कि यही खेल मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी हुआ है.उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर सीधा आरोप लगाया. कहा, “ये बीजेपी और इलेक्शन कमीशन का सिस्टम है. दोनों मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं.” राहुल ने बताया कि उनके पास और भी सबूत हैं, जिन्हें वे धीरे-धीरे सबके सामने लाएंगे. मुख्य मुद्दा वोट चोरी का है, लेकिन अब इसे एसआईआर (साइबर क्राइम) से जोड़कर छिपाने की कोशिश हो रही है.

मध्य प्रदेश पर खास जोर देते हुए राहुल ने कहा, “यहां भी हम जल्द खुलासा करेंगे. हमारे पास बहुत जानकारी है.” उन्होंने जिला अध्यक्षों से अच्छी फीडबैक मिलने की बात भी कही. उनका कहना था कि कार्यकर्ता जमीन पर मेहनत कर रहे हैं और सच्चाई सामने ला रहे हैं. राहुल गांधी ने लोकतंत्र पर बड़ा सवाल उठाया. कहा, “लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. मोदी जी, अमित शाह जी और चुनाव आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश कुमार जी मिलकर ये सब कर रहे हैं.” उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. सबूतों के साथ एक-एक करके सारी सच्चाई सामने आएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *